उद्धव सरकार ने दी 1.37 करोड़ की लग्जरी कारों की खरीद को मंजूरी, पहले कहा था-कर्मचारियों की सैलरी के पैसे नहीं; BJP ने उठाए सवाल

By स्वाति सिंह | Published: July 4, 2020 05:21 PM2020-07-04T17:21:27+5:302020-07-04T17:26:07+5:30

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य के वित्त विभाग की वाहन समीक्षा समिति ने विशेष मामले के तौर पर शिक्षा मंत्री गायकवाड़ के लिए सात सीटों वाले बहु-उपयोगी वाहन खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। 

Amid cash crunch, Uddhav govt clears purchase of six luxury cars worth Rs 1.37 crore | उद्धव सरकार ने दी 1.37 करोड़ की लग्जरी कारों की खरीद को मंजूरी, पहले कहा था-कर्मचारियों की सैलरी के पैसे नहीं; BJP ने उठाए सवाल

विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सरकार के इस कदम पर सवाल उठाए।

Highlightsमहाराष्ट्र सरकार ने एक आधिकारिक वाहन खरीदने की खातिर 22.83 लाख रुपये की राशि मंजूर कीभाजपा ने कोविड-19 महामारी के बीच शिवसेना की अगुवाई वाली राज्य सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाया।

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने राज्यमंत्री वर्षा गायकवाड़ के लिए एक आधिकारिक वाहन खरीदने की खातिर 22.83 लाख रुपये की राशि मंजूर की जिसके बाद विपक्षी दल भाजपा ने कोविड-19 महामारी के बीच शिवसेना की अगुवाई वाली राज्य सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाया।

तीन जुलाई को जारी एक सरकारी प्रस्ताव (जीआर) में कहा गया है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य के वित्त विभाग की वाहन समीक्षा समिति ने विशेष मामले के तौर पर शिक्षा मंत्री गायकवाड़ के लिए सात सीटों वाले बहु-उपयोगी वाहन खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। 

BJP ने उठाए सवाल 

वाहन के लिए कुल लागत राशि 22,83,086 रुपये की मंजूरी दी गई है जिसमें वाहन की लागत, जीएसटी, पंजीकरण शुल्क और अन्य उपकरण शामिल हैं। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सरकार के इस कदम पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान परिदृश्य में मंत्रियों के लिए वाहन खरीदना सरकार की प्राथमिकता कैसे हो सकती है?’’

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 6364 नए मामले

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 6364 नए मामले सामने आये हैं, जो एक दिन में सर्वाधिक हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर एक लाख 92 हजार 990 हो गयी है । प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी । विभाग ने कहा है कि प्रदेश में महामारी से 198 लोगों की मौत हो गयी है जिससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 8376 हो गयी है । विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार को एक दिन में सर्वाधिक 6330 मामले सामने आये थे । 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दूसरी ओर सफल इलाज के बाद 3515 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर राज्य में एक लाख चार हजार 687 हो गयी है । इसमें कहा गया है कि प्रदेश में अब तक दस लाख 49 हजार 277 नमूनों की जांच की गयी है । 

Web Title: Amid cash crunch, Uddhav govt clears purchase of six luxury cars worth Rs 1.37 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे