लाइव न्यूज़ :

कोरोना संकट पर जो बाइडन और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच फोन पर हुई बात, जानिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या कहा

By भाषा | Updated: April 27, 2021 07:29 IST

भारत में कोरोना संकट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच सोमवार रात फोन पर बातचीत हुई।

Open in App
ठळक मुद्देजो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच सोमवार रात हुई फोन पर बातबाइडन ने बातचीत के दौरान अमेरिका की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दियाअमेरिका से टीका संबंधी कच्चे माल और दवाओं की आपूर्ति को लेकर भी हुई दोनों नेताओं के बीच बात

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में एकजुटता का भाव प्रदर्शित करते हुए कहा कि उनका देश संकट के इस समय में साथ खड़ा है और औषधियों, वेंटिलेटर तथा कोविशील्ड टीके के निर्माता के लिए आवश्यक कच्चा माल सहित अन्य संसाधनों को मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध है।

बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर हुई चर्चा के दौरान अमेरिका की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान दोनों नेताओं ने अपने-अपने देशों में कोविड-19 महामारी की ताजा लहर से उत्पन्न स्थिति और टीकाकरण के जारी प्रयासों सहित संक्रमण के रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने बाइडन को विश्व व्यापार संघ (डब्ल्यूटीओ) में बौद्धिक संपदा अधिकार के व्यापार संबंधी पहलू पर समझौते के कायदों में छूट की भारतीय पहल के बारे में बताया जिससे विकासशील देशों में टीके और दवाइयां जल्द और किफायती दरों में मिलना सुनिश्चित हो सके।

मोदी ने इस बातचीत के बाद ट्वीट कर बताया, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बहुत ही सार्थक बात हुई। हमने दोनों देशों में कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। भारत को सहयोग के लिए मैंने राष्ट्रपति बाइडन का धन्यवाद किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति बाइडन से मेरी चर्चा में टीका संबंधी कच्चे माल और दवाओं की सुचारू आपूर्ति श्रृंखला की महत्ता को भी रेखांकित किया गया। भारत-अमेरिका के बीच स्वास्थ्य देखभाल सहयोग विश्व की कोविड-19 की चुनौतियों का समाधान कर सकता है।’’

पीएमओ के बयान के मुताबिक मोदी ने अमेरिकी मदद के प्रस्ताव के लिए अमेरिका का धन्यवाद किया। उन्होंने ‘‘वैक्सीन मैत्री’’ के जरिए कोविड-19 संक्रमण को वैश्विक स्तर पर रोकने के प्रति भारत की प्रतिबद्धता भी जताई।

दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के बीच टीके के विकास और उसकी आपूर्ति के लिए भारत-अमेरिका सहयोग के महत्व को रेखांकित किया और इस सिलसिले में सहयोग बेहतर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

दोनों नेताओं ने लगातार एक दूसरे से संपर्क बनाए रखने पर भी सहमति जताई।

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारत को आवश्यक जीवन रक्षक औषधियों और उपकरणों सहित अन्य सभी प्रकार के मदद का आश्वासन दिया था ताकि इस संकट से देश उबर सके।

बाइडन ने ट्वीट करके कहा था, ‘‘महामारी की शुरुआत में जब हमारे अस्पताल भर गए थे और जिस प्रकार भारत ने हमें सहायता भेजी, उसी प्रकार आवश्यकता की इस घड़ी में भारत को मदद करने को हम प्रतिबद्ध हैं।’’

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,52,991 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,13,163 तक पहुंच गई है जबकि वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28 लाख को पार कर गयी है। इस संक्रमण से अब तक 1,95,123 लोगों की जान जा चुकी है।

दोनों नेताओं के बीच यह चर्चा ऐसे समय में हुई है जब भारत में कोविड-19 तेजी से अपने पांव पसार रहा है।

टॅग्स :कोरोना वायरसजो बाइडननरेंद्र मोदीकोविड-19 इंडियाकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

विश्व‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ सम्मान से नवाजा?, पीएम मोदी को अब तक दूसरे देशों में 28 से अधिक उच्चतम नागरिक सम्मान, देखिए लिस्ट

ज़रा हटकेअसम में पीएम मोदी के दौरे से पहले अधिकारियों की करतूत वायरल, धान के खेतों में फेंके पत्थर; वीडियो वायरल

भारतये प्रस्तावित ग्रिड सपोर्ट शुल्क बिल्कुल ही नाजायज होगा

विश्वविदेशी धरती पर पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, यह अवार्ड पाने वाले बने विश्व के पहले नेता

भारतकौन हैं ऋतुराज सिन्हा?, नितिन नबीन की जगह दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी

भारत अधिक खबरें

भारतPunjab Local Body Election Results: पंजाब में 22 जिला परिषद के 347 क्षेत्र और 153 पंचायत समिति के 2,838 क्षेत्रों में चुनाव, आप ने 63 और 54 फीसदी में विजय पताका लहराई, देखिए कौन जीता?

भारतTelangana GP Polls Results: 4159 ग्राम पंचायतों में से कांग्रेस ने 2,246, बीआरएस ने 1,163 और भाजपा ने सीटें जीतीं

भारतमहाराष्ट्र नगर निगम चुनावः कांग्रेस को झटका, राजीव सातव की पत्नी और एमएलसी प्रज्ञा सातव भाजपा में शामिल

भारतगुरु घासीदास बाबा ने समाज को समानता, सद्भाव और मानवता का दिया संदेश: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

भारतभाजपा में संगठन सर्वोपरि और संगठन ही शक्ति व विचारधारा ही प्राण?, भाजपा बिहार के नव नियुक्त अध्यक्ष संजय सरावगी ने कार्यभार संभाला