भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक को अलकायदा का आदमी बता अमेरिका ने उसे भारत भेजा, यहां किया गया क्वारंटाइन

By भाषा | Published: May 22, 2020 05:50 AM2020-05-22T05:50:53+5:302020-05-22T05:50:53+5:30

अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के बाद इब्राहिम जुबैर मोहम्मद को अमृतसर में पृथक-वास केंद्र में 14 भेज दिया। वैसे अलकायदा के साथ उसका संबंध स्थापित करने के लिए अबतक कोई सबूत नहीं मिला है।

America alleges Indian American citizen as man of al-Qaeda, sent him to India | भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक को अलकायदा का आदमी बता अमेरिका ने उसे भारत भेजा, यहां किया गया क्वारंटाइन

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका द्वारा अलकायदा का आतंकवादी करार दिये जाने के बाद तेलंगाना के एक व्यक्ति को दोनों देशों के बीच विमान यात्रा आंशिक रूप से बहाल होने के बाद वहां से भारत भेज दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि भारत में जन्मा अमेरिकी नागरिक इब्राहिम जुबैर मोहम्मद 19 मई को अमृतसर पहुंचा। वहां उससे उसके विरूद्ध अमेरिकी अधिकारियों द्वारा लगाये गये आरोपों के बारे में पूछताछ की गयी।

अमेरिका द्वारा अलकायदा का आतंकवादी करार दिये जाने के बाद तेलंगाना के एक व्यक्ति को दोनों देशों के बीच विमान यात्रा आंशिक रूप से बहाल होने के बाद वहां से भारत भेज दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि भारत में जन्मा अमेरिकी नागरिक इब्राहिम जुबैर मोहम्मद 19 मई को अमृतसर पहुंचा। वहां उससे उसके विरूद्ध अमेरिकी अधिकारियों द्वारा लगाये गये आरोपों के बारे में पूछताछ की गयी।

अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के बाद उसे अमृतसर में पृथक-वास केंद्र में 14 भेज दिया। वैसे अलकायदा के साथ उसका संबंध स्थापित करने के लिए अबतक कोई सबूत नहीं मिला है।

मोहम्मद 2001 में अमेरिका गया था और 2006 में उसने शादी की तथा उसके बाद वह अमेरिका का स्थायी नागरिक बन गया।

अमेरिका के न्याय विभाग के अनुसार उसने और उसके दो साथियों ने आतंकवाद खासकर अरब प्रायद्वीप में अलकायदा के नेता अनवर अल अवलाकी के वित्तपोषण की बात छिपाने को लेकर अपना गुनाह कबूल लिया।

अनवर अल अवलाकी ने अमेरिका के खिलाफ हिंसा की वकालत की और वह नागरिकों के खिलाफ आतंकव़ादी हमलों के प्रयासों में शामिल रहा।

Web Title: America alleges Indian American citizen as man of al-Qaeda, sent him to India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे