कोविड-19 से मरे व्यक्ति की लाश ले जाने के लिए 14 हजार रुपये मांगने का आरोपी एंबुलेस चालक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 2, 2021 19:57 IST2021-05-02T19:57:43+5:302021-05-02T19:57:43+5:30

Ambulance driver arrested for demanding 14 thousand rupees for carrying dead body of Kovid-19 | कोविड-19 से मरे व्यक्ति की लाश ले जाने के लिए 14 हजार रुपये मांगने का आरोपी एंबुलेस चालक गिरफ्तार

कोविड-19 से मरे व्यक्ति की लाश ले जाने के लिए 14 हजार रुपये मांगने का आरोपी एंबुलेस चालक गिरफ्तार

नयी दिल्ली, एक अप्रैल दिल्ली पुलिस ने कोविड-19 से मरे व्यक्ति की लाश श्मशान घाट पहुंचाने के एवज में 14 हजार रुपये मांगने के आरोपी एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि कंधी लाल मात्र छह किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए भारी-भरकम राशि ले रहा था।

उन्होंने बताया कि शनिवार को चालक के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जाल बिछाया।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तरपश्चिम) गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया, ‘‘ सिपाही महेश ने चालक को फोन कॉल किया और कोविड-19 से मरे व्यक्ति की लाश नूलाइफ अस्पताल से निगम बोध घाट पहुंचाने के लिए बात की।’’

उन्होंने बताया, ‘‘एंबुलेंस चालक ने बताया कि लाश पहुंचाने के लिए 14 हजार रुपये लगेंगे और पैसे देने के लिए पर्ची भेजी।’’

सिद्धू ने बताया कि दोनों स्थानों के बीच की दूरी करीब छह किलोमीटर है।

पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस चालक अधिक किराया ले रहा था।

उन्होंने बताया कि जमुना बाजार इलाके के रहने वाले 45 वर्षीय लाल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके साथियों को भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ambulance driver arrested for demanding 14 thousand rupees for carrying dead body of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे