लाइव न्यूज़ :

Amarnath Yatra: 3 जुलाई से शुरू, सेना, आईटीबीपी, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस सहित 40000 सुरक्षा कर्मी, अभी तक 4 लाख पंजीकरण

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: May 23, 2025 17:28 IST

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में हिमालय की गहराई में 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा की इस वर्ष की तीर्थयात्रा के लिए अब तक देश भर से चार लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने नामांकन कराया है।

Open in App
ठळक मुद्देतीर्थयात्रियों के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा की जाएगी।तीर्थयात्रियों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया जाएगा। हेलिकॉप्टर श्रीनगर से पहलगाम और पहलगाम से पंचतरणी तक उड़ान भरेंगे।

जम्मूः तीन जुलाई से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। वार्षिक यात्रा का संचालन करने वाले श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अधिकारी और तीर्थयात्रा के सुचारू संचालन में सहायता करने वाले लाइन विभाग ट्रैक क्लीयरेंस और यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को अन्य सुविधाएं प्रदान करने के काम में लगे हुए हैं। बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में हिमालय की गहराई में 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा की इस वर्ष की तीर्थयात्रा के लिए अब तक देश भर से चार लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने नामांकन कराया है।

अधिकारियों के मुताबिक, तीर्थयात्रियों के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा की जाएगी और सेना, आईटीबीपी, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस सहित 40,000 सुरक्षा कर्मियों को दोहरे ट्रैक और यात्रा शिविरों में तीर्थयात्रियों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया जाएगा। जबकि चंदनवाड़ी ट्रैक पर हेलिकॉप्टर श्रीनगर से पहलगाम और पहलगाम से पंचतरणी तक उड़ान भरेंगे।

बालटाल इलाके में वे श्रीनगर से नीलग्रथ बालटाल और फिर बालटाल से पंचतरणी तक उड़ान भरेंगे। सूत्रों ने बताया कि हेलिकॉप्टर सेवाओं के लिए बुकिंग जून से शुरू होगी। इस बार चंदनवाड़ी से पिस्सू टॉप तक करीब पांच किलोमीटर लंबी 12 फीट चौड़ी बाईपास सड़क बनकर तैयार है और इस साल इसे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।

इसके अलावा, चंदनवाड़ी ट्रैक पर जोजीबल तक बर्फ हटाने का काम पूरा हो चुका है और शेषनाग तक बर्फ हटाने का काम तीन दिनों के भीतर पूरा हो जाएगा। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि शेषनाग से महा गणेश (एमजी) टॉप तक पांच से 10 फीट बर्फ है, जिसे हटाने में एक पखवाड़ा से अधिक समय लगेगा।

पंचतरणी से पवित्र गुफा तक बर्फ हटाने का काम भी जारी है, जबकि बालटाल ट्रैक पर बालटाल से काली माता तक बर्फ और भूस्खलन को हटा दिया गया है। हालांकि, इस क्षेत्र से आगे बर्फ और ट्रैक हटाने का काम जारी है। बालटाल की ओर से बालटाल, नीलग्रथ दोमेल, बराड़ी मार्ग, संगम, निचली गुफा और पवित्र गुफा और पहलगाम की ओर से नुनवान (नंदीवन), चंदनवाड़ी, पिस्सू टॉप, जोजीबल, शेषनाग, पोषपथरी और पंचतरणी सहित विभिन्न स्थानों पर शिविरों की स्थापना का काम चल रहा है।

उन्होंने बताया कि बालटाल और नुनवान के बेस कैंपों में दो नए यात्री भवनों का निर्माण कार्य भी चल रहा है। इसके अलावा, श्रीनगर के पंथाचौक में यात्री निवास की दो और मंजिलों का भी इस वर्ष उद्घाटन किया जाएगा और उन्हें तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। पंथाचौक में यात्री निवास की छह मंजिलों में से तीन मंजिलें पिछले वर्ष तीर्थयात्रियों के लिए खोल दी गई थीं।

जबकि अन्य दो मंजिलों पर काम चल रहा है और उनका उपयोग इस वर्ष से किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, व्यस्त समय में पंथाचौक यात्री निवास में करीब 1000 तीर्थयात्रियों को ठहराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बालटाल में तीन ब्लॉकों वाले नवनिर्मित यात्री निवास और नुनवान में पांच ब्लॉकों वाले नवनिर्मित यात्री निवास का आंशिक उपयोग इस वर्ष की तीर्थयात्रा के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, बिजबेहरा में दो ब्लॉकों वाले यात्री निवास का निर्माण भी चल रहा है।

टॅग्स :अमरनाथ यात्राजम्मू कश्मीरपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यजम्मू-कश्मीर: लाइफस्टाइल में बदलाव और देर से शादी से बढ़ रही इनफर्टिलिटी

भारतBihar: नीतीश कुमार के हिजाब विवाद को लेकर मिली पाकिस्तान से धमकी, महिला डॉक्टर नुसरत परवीन ने छोड़ दिया बिहार

विश्वऔकात से ज्यादा उछल रहा बांग्लादेश

क्रिकेटIPL 2026 Auction: कौन हैं औकिब नबी डार ? जम्मू और कश्मीर के ऑलराउंडर जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने ₹8.40 करोड़ में खरीदा

भारतआतंकी मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जवान अमजिद अली, पुलिस ने शहादत को किया सलाम

भारत अधिक खबरें

भारतPunjab Local Body Election Results: पंजाब में 22 जिला परिषद के 347 क्षेत्र और 153 पंचायत समिति के 2,838 क्षेत्रों में चुनाव, आप ने 63 और 54 फीसदी में विजय पताका लहराई, देखिए कौन जीता?

भारतTelangana GP Polls Results: 4159 ग्राम पंचायतों में से कांग्रेस ने 2,246, बीआरएस ने 1,163 और भाजपा ने सीटें जीतीं

भारतमहाराष्ट्र नगर निगम चुनावः कांग्रेस को झटका, राजीव सातव की पत्नी और एमएलसी प्रज्ञा सातव भाजपा में शामिल

भारतगुरु घासीदास बाबा ने समाज को समानता, सद्भाव और मानवता का दिया संदेश: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

भारतभाजपा में संगठन सर्वोपरि और संगठन ही शक्ति व विचारधारा ही प्राण?, भाजपा बिहार के नव नियुक्त अध्यक्ष संजय सरावगी ने कार्यभार संभाला