अमरिंदर ने प्राणों का बलिदान देने वाले सैनिक के परिजन को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की

By भाषा | Updated: February 27, 2021 21:09 IST2021-02-27T21:09:38+5:302021-02-27T21:09:38+5:30

Amarinder announced to give 50 lakh rupees to the family of the soldier who sacrificed his life. | अमरिंदर ने प्राणों का बलिदान देने वाले सैनिक के परिजन को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की

अमरिंदर ने प्राणों का बलिदान देने वाले सैनिक के परिजन को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की

चंडीगढ़, 27 फरवरी पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लेह के बटालिक सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर प्राण न्यौछावर करने वाले नायब सूबेदार परविंदर सिंह के निकट परिजन को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है ।

जूनियर कमीशंड अधिकारी सिंह के परिवार में पिता के अलावा पत्नी एवं दो बेटे हैं जिनकी उम्र 11 और 13 साल है ।

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि परविंदर सिंह ने बटालिक सेक्टर में ऊंचाई वाले इलाके में अपने प्राण न्यौछावर कर दिये ।

शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर संभव सहायता उन्हें उपलब्ध करायेगी ।

बयान में कहा गया है कि सिंह का पार्थिव देह रविवार को लुधियाना के जगरांओ स्थित उनके पैतृक निवास पर लायी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amarinder announced to give 50 lakh rupees to the family of the soldier who sacrificed his life.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे