अमर सिंह का आजम खान पर हमला, 'गुजरात का दंगा- दंगा है, और मुजफ्फरनगर दंगा आजम खान की खेल-कूद प्रतियोगिता'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 16, 2018 05:41 AM2018-08-16T05:41:34+5:302018-08-16T05:41:34+5:30

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने एक बार फिर से आजम खान को आड़े हाथों लिया है।

amar singh says ujrat incident was riot and muzzafarpur case was azam khan sports competition | अमर सिंह का आजम खान पर हमला, 'गुजरात का दंगा- दंगा है, और मुजफ्फरनगर दंगा आजम खान की खेल-कूद प्रतियोगिता'

अमर सिंह का आजम खान पर हमला, 'गुजरात का दंगा- दंगा है, और मुजफ्फरनगर दंगा आजम खान की खेल-कूद प्रतियोगिता'

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने एक बार फिर से आजम खान को आड़े हाथों लिया है। गुजरात दंगों का जिक्र करते हुए अमर सिंह ने कहा है कि गुजरात का दंगा-दंगा है, जबकि मुजफ्फरनगर का दंगा आजम खान की खेल-कूद प्रतियोगिता है।

 इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि धर्मनिरपेक्षा और सांप्रदायिकता कहीं गायब से हो गई, इनके बीच का अंतर समझ नहीं आ रहा है। अमर सिंह ने इस दौरान विपक्ष पर भी कई तरह की टिप्पणी कीं। बुधवार (15 अगस्त) को सिंह एक हिंदी चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने ये बातें रखीं। अमर सिंह ने कहा कि मैं आज मैं व्याकुल हूं। पूरे परिप्रेक्ष्य में धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिकता का भेद लुप्त हो गया है।

 हम गुजरात दंगे की बात करते हैं और करनी चाहिए। हमारी बात छोड़िए, स्मृति ईरानी ने भी अपने वक्त में ये किया था। लेकिन मेरा सवाल है- मुजफ्फनगर में ऐसे भयंकर दंगे हुए, जिससे गुजरात शर्मसार हो जाए। अमर सिंह ने ये भी कहा कि अब ये धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिकता की नई परिभाषा क्या है कि गुजरात का दंगा- दंगा है और मुजफ्फपुर दंगा आजम खान के नेतृत्व में खेल-कूद प्रतियोगिता है। 

उन्होंने कहा कि इस तरह की चीजें मन को अंदर तक हिला देती हैं। हर कोई मोदी के सच झूठ पर चर्चा करता है लेकिन इस पर कोई कुछ क्यों नहीं कहता है। हांलाकि आजम खान पर हुए इस हमले के बाद अभी तक उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हाल ही में अमर सिंह के बीजेपी में शामिल होने की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

Web Title: amar singh says ujrat incident was riot and muzzafarpur case was azam khan sports competition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे