अलवर बलात्कार मामलाः सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने के लगाए आरोप

By भाषा | Published: May 16, 2019 05:32 AM2019-05-16T05:32:27+5:302019-05-16T05:32:27+5:30

अशोक गहलोत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राजस्थान बलात्कार मामले में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर वह प्रधानमंत्री के जैसा व्यवहार नही कर रहे हैं।

Alwar rape case: CM Ashok Gehlot PM narendra Modi allegation | अलवर बलात्कार मामलाः सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने के लगाए आरोप

File Photo

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अलवर बलात्कार मामले के तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश करने का अरोप लगाया और कहा कि इस तरह की घटना का राजनीतिकरण करना देश के प्रधानमंत्री को शोभा नही देता।

उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में मोदी के खिलाफ अंदर ही अंदर लहर है और देश के लोग ‘सही निर्णय’ लेंगे और उन्हें हटाने के लिए मतदान करेंगे। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘राजस्थान बलात्कार मामले में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर वह प्रधानमंत्री के जैसा व्यवहार नही कर रहे हैं।

घटना की जानकारी जब सामने आई तब दो मई को एक प्राथमिकी दर्ज की गई जो छह मई को राज्य में दूसरे चरण के मतदान से बहुत पहले था।’’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि जिस तरह से प्रधानमंत्री दलित मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रचार कर रहे हैं, वह इस शर्मनाक घटना का इस्तेमाल करने और इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।’’

गहलोत कांग्रेस पर मोदी के हमले का जिक्र कर रहे थे जिसमे उन्होंने आरोप लगाया था कि राजस्थान सरकार राज्य में चुनाव के मद्देनजर अलवर बलात्कार की घटना पर तथ्यों को दबाने और मामला दर्ज नहीं करने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने पूछा, ‘‘क्या इस तरह की घटना पर राजनीति करना उचित है।’’ लोकसभा चुनाव परिणाम पर उन्होंने कहा, ‘‘मोदी के खिलाफ अंदर ही अंदर लहर है और देश के लोग उन्हें हटाने के लिए सही निर्णय लेंगे।’’ 

Web Title: Alwar rape case: CM Ashok Gehlot PM narendra Modi allegation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे