अल्पेश ठाकोर की बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज, डिप्टी सीएम से की मुलाकात

By भाषा | Published: May 28, 2019 02:48 AM2019-05-28T02:48:05+5:302019-05-28T02:48:05+5:30

Alpesh Thakor meets Gujarat Deputy CM, speculations of him joining BJP | अल्पेश ठाकोर की बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज, डिप्टी सीएम से की मुलाकात

अल्पेश ठाकोर की बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज, डिप्टी सीएम से की मुलाकात

Highlights बता दें अल्पेश राधनपुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते थे।उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा तो दे दिया है लेकिन विधायक पद पर अभी भी बने हुए हैं।

गुजरात के ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने सोमवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल से मुलाकात की। इसके साथ ही ये अटकलें तेज हो गयी हैं कि पूर्व कांग्रेस नेता ठाकोर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। पाटन जिले के राधनपुर से विधायक ठाकोर ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ दिया था।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि ठाकोर ने पटेल से उनके गांधीनगर स्थित आवास पर मुलाकात की। दोनों के बीच बैठक करीब आधा घंटा तक चली। उन्होंने बताया कि ओबीसी नेता के सहयोगी और कांग्रेस विधायक बयाद धवलसिंह जाला भी बैठक में मौजूद थे। हालांकि बैठक में किन मुद्दों पर बात हुई, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।

बार-बार कोशिशों के बावजूद ठाकोर और जाला से संपर्क नहीं हो सका है। इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी से भेंट कर अल्पेश ठाकोर की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की थी।

 बता दें अल्पेश राधनपुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते थे। उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा तो दे दिया है लेकिन विधायक पद पर अभी भी बने हुए हैं। उनका कहना है कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें चुना है। जब तक जनता चाहेगी वे पद पर बने रहेंगे। अल्पेश ठाकोर ने मीडिया को बताया था कि उन्होंने समाज के निर्देश पर कांग्रेस छोड़ी है. समाज के हर फैसले के मैं साथ हूं। 23 मई के बाद जनता के मुद्दों को लेकर आंदोलन छेड़ने की योजना है।

Web Title: Alpesh Thakor meets Gujarat Deputy CM, speculations of him joining BJP