महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के साथ गठबंधन होना तय: उद्धव ठाकरे

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 29, 2019 08:10 IST2019-08-29T08:10:22+5:302019-08-29T08:10:22+5:30

Alliances with BJP set for Maharashtra Assembly elections: Uddhav Thackeray | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के साथ गठबंधन होना तय: उद्धव ठाकरे

भाजपा और शिवसेना विधानसभा का चुनाव साथ में लड़ेंगे.

Highlightsउद्धव ठाकरे ने भरोसा जताया है कि भाजपा के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन होना तय हैठाकरे के बयान से भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल के दावे की हवा निकल गई है.

सत्तारूढ़ भाजपा और शिवसेना के नेताओं के बीच गठबंधन को लेकर की जा रही बयानबाजी के बीच उद्धव ठाकरे ने भरोसा जताया है कि भाजपा के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन होना तय है. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में दोनों दल विधानसभा का चुनाव साथ में लड़ेंगे.

ठाकरे के बयान से भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल के दावे की हवा निकल गई है. ठाकरे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गठबंधन का निर्णय भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और वह खुद करेंगे. उन्होंने दावा किया लोकसभा चुनाव से पहले ही विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे का फार्मूला तय किया जा चुका था. इसलिए कौन क्या कह रहा है? उसका कोई मतलब नहीं रह जाता है.

उनका इशारा चंद्रकांत पाटिल की ओर था, जो गठबंधन और सीटों के बंटवारे को लेकर अलग-अलग बयान दे रहे हैं. पाटिल ने कहा था कि वर्ष 2014 में जीती हुईं सीटों पर शिवसेना से कोई चर्चा नहीं होगी. बाकी सीटों के बारे में बातचीत होगी.

उन्होंने कहा था कि दोनों दलों की मानसिकता के अनुसार जीती हुईं (सीटिंग) सीटों को लेकर कोई मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए. सोपल और माने शिवसेना में गत रविवार को की गई अपनी घोषणा के अनुरूप बार्शी (सोलापुर) के विधायक दिलीप सोपल (राकांपा) आज शिवसेना में शामिल हो गए. उनके साथ सोलापुर के पूर्व विधायक दिलीप माने और मोहल के नेता नागनाथ क्षीरसागर ने भी शिवसेना में प्रवेश किया. सोपल राकांपा के संस्थापक सदस्यों में से एक थे. वे राकांपा के भरोसेमंद सिपहसालार माने जाते थे. आज 'मातोश्री' पर उन्होंने शिवबंधन बांध लिया. इसके चलते राकांपा को एक और झटका लगा है.

Web Title: Alliances with BJP set for Maharashtra Assembly elections: Uddhav Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे