हत्या के विरोध में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता हड़ताल पर रहे

By भाषा | Updated: October 20, 2021 23:03 IST2021-10-20T23:03:33+5:302021-10-20T23:03:33+5:30

Allahabad High Court advocates on strike to protest the murder | हत्या के विरोध में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता हड़ताल पर रहे

हत्या के विरोध में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता हड़ताल पर रहे

प्रयागराज, 20 अक्टूबर शाहजहांपुर जिले में अदालत परिसर में सोमवार को एक वकील की हत्या के विरोध में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता बुधवार को हड़ताल पर रहे।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अलावा, केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण, राजस्व परिषद और अन्य न्यायिक मंचों के अधिवक्ताओं ने इसी मुद्दे पर न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। अधिवक्ताओं ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए प्रयागराज के जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा।

इससे पूर्व, 18 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने शाहजहांपुर के जिला परिसर में अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की हत्या पर अपनी चिंता व्यक्त की थी और राज्य में हाल के महीनों में वकीलों की हत्या की घटनाओं पर रोष प्रकट किया था।

बार काउंसिल ने राज्य सरकार से प्रदेश भर में ऐसी व्यवस्था करने की मांग की है जिससे अदालत परिसर में किसी भी व्यक्ति को हथियार ले जाने से रोका जा सके ताकि भविष्य में दोबारा इस तरह की घटनाएं ना हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Allahabad High Court advocates on strike to protest the murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे