ममता बनर्जी ने किया ऐलान, एक जून से खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल, लेकिन एक समय में 10 से अधिक लोगों को नहीं मिलेगी अनुमति 

By रामदीप मिश्रा | Published: May 29, 2020 05:09 PM2020-05-29T17:09:50+5:302020-05-29T17:09:50+5:30

भारत में कोविड-19 के मामले शुक्रवार को बढ़कर 1,65,799 हो गए जिससे देश दुनिया में कोरोना वायरस से नौवां सबसे अधिक प्रभावित देश बन गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोविड-19 से मृतक संख्या बढ़कर 4,706 हो गई है।

All places of worship, mandir, masjid, gurudwara will open, This will be implemented from 1st June says Mamata Banerjee | ममता बनर्जी ने किया ऐलान, एक जून से खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल, लेकिन एक समय में 10 से अधिक लोगों को नहीं मिलेगी अनुमति 

ममता बनर्जी ने कहा कि एक जून से सभी पूजा स्थल खुलेंगे। (फाइल फोटो)

Highlightsपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि सभी पूजा स्थल एक जून से खोल दिए जाएंगे।उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर कोई सभा नहीं होगी।

कोलकाताः कोरोना वायरस के फैले संक्रमण के चलते देश को चौथी बार लॉकडाउन किया गया था। अब पांचवीं बार लॉकडाउन करने को लेकर लगातार विचार विमर्श किया जा रहा है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि सभी पूजा स्थल एक जून से खोल दिए जाएंगे। बता दें, कि देश में लॉकडाउन के बावजूद लगातार संक्रमण फैल रहा है और रोजाना रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'सभी पूजा स्थल, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा... खुलेंगे, लेकिन एक समय में 10 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी, धार्मिक स्थलों पर कोई सभा नहीं होगी। इसे 1 जून से लागू किया जाएगा।'

लॉकडाउन की 24 मार्च को पीएम ने की थी घोषणा

बता दें, बीते दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों से बात की और राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को 31 मई के बाद बढ़ाए जाने पर उनके विचार जाने। लॉकडाउन के चौथे चरण की समाप्ति से महज तीन दिन पहले गृह मंत्री ने मुख्यमंत्रियों से टेलीफोन पर बातचीत की। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन सबसे पहले 25 मार्च को लगाया था और इसके बाद इसे तीन बार बढ़ाया जा चुका है।  देशव्यापी लॉकडाउन की पहली बार घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को 21 दिन के लिए कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक के उद्देश्य से की थी। इसे पहली बार तीन मई तक और उसके बाद फिर 17 मई तक बढ़ाया गया था। लॉकडाउन को बाद में 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया था।

मुख्यमंत्रियों से शाह ने जानना चाहा कि राज्यों की क्या चिंताएं हैं 

अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत के दौरान अमित शाह ने यह जानना चाहा कि राज्यों की क्या चिंताएं हैं और एक जून से वे किन क्षेत्रों को खोलना चाहते हैं। अभी तक प्रत्येक लॉकडाउन चरण के विस्तार से पहले मुख्यमंत्रियों के साथ मोदी वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये संवाद करते रहे हैं और उनके विचार जानते रहे हैं। ऐसा पहली बार हुआ कि गृह मंत्री ने लॉकडाउन के एक और चरण की समाप्ति से पहले मुख्यमंत्रियों के साथ अलग अलग बातचीत की। 

देश में एक लाख, 65 हजार से अधिक लोगों को हो चुका कोरोना

भारत में कोविड-19 के मामले शुक्रवार को बढ़कर 1,65,799 हो गए जिससे देश दुनिया में कोरोना वायरस से नौवां सबसे अधिक प्रभावित देश बन गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोविड-19 से मृतक संख्या बढ़कर 4,706 हो गई है। सरकार ने लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाने की घोषणा के साथ ही स्कूल, कालेज और मॉल खोलने पर रोक जारी रखने की बात कही थी। उसने साथ ही कहा है कि होटल, रेस्तरां, सिनेमा हॉल, मॉल, स्वीमिंग पूल, जिम सभी सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्य और पूजा स्थल 31 मई तक बंद रहेंगे। सरकार ने, हालांकि, ट्रेन और घरेलू उड़ानों के सीमित संचालन की अनुमति दे दी है। भारतीय रेलवे देश के विभिन्न हिस्सों से प्रवासी श्रमिकों को उनके मूल राज्यों में पहुंचाने के लिए 1 मई से विशेष ट्रेनें चला रहा है। 

Web Title: All places of worship, mandir, masjid, gurudwara will open, This will be implemented from 1st June says Mamata Banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे