सर्वदलीय बैठक के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर बोले- अफगानिस्तान से जल्द ही सभी लोगों को निकाला जाएगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 26, 2021 03:42 PM2021-08-26T15:42:30+5:302021-08-26T16:01:24+5:30

तालिबान (Taliban, Kabul) के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में फंसे नागरिकों को निकालने के सरकार की सर्वदलीय बैठक ( All-party panel on the Afghanistan situation) खत्म हो चुकी है. इस बैठक के बाद केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Union External Affairs Minister S. Jaishankar) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, अफगानिस्तान और भारत के बीच रिश्ते बेहद अच्छे हैं.

All-party meeting on taliban issue, External Affairs Minister S. Jaishankar said - Indians will | सर्वदलीय बैठक के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर बोले- अफगानिस्तान से जल्द ही सभी लोगों को निकाला जाएगा

सर्वदलीय बैठक के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर बोले- अफगानिस्तान से जल्द ही सभी लोगों को निकाला जाएगा

तालिबान (Taliban, Kabul) के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में फंसे नागरिकों को निकालने के सरकार की सर्वदलीय बैठक ( All-party panel on the Afghanistan situation) खत्म हो चुकी है. इस बैठक के बाद केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Union External Affairs Minister S. Jaishankar) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, अफगानिस्तान और भारत के बीच रिश्ते बेहद अच्छे हैं.

अफगानिस्तान में फंसे लोगों को जल्द से जल्द निकालने के लिए हम प्रतिबद्ध है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि, अफगानिस्तान में फंसे सभी भारतीयों को जल्द ही निकाल लिया जाएगा. सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है और हम अपने नागरिकों को लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. 

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि अफगानिस्तान में फंसे लोगों को निकालने के लिए आपरेशन 'देवी शक्ति' चलाया जा रहा है इसके तहत हमारी 6 उड़ानें हर दिन लोगों को रेस्क्यू कर रही हैं. हम अब तक कई भारतीय नागरिकों को वापस ला चुके हैं लेकिन अब भी कई लोग फंसे हुए हैं. अधिकतक ऐसे लोग रह गए हैं जो उड़ान भरने से पहले तक पहुंच नहीं पाए थे. 

विदेश मंत्री ने कहा कि, भारत सरकार ने यह सुनिश्चित किया है और हम निश्चित रूप से पूरी कोशिश करेंगे कि अफगानिस्तान में फंसे सभी नागरिकों को बाहर निकाल सकें. विदेश मंत्री ने कहा कि, भारतीयों के अलावा हमने कई अफ़ग़ान नागरिकों को भी वहां से रेस्क्यू किया है. 

सर्वदलिय बैठक के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि, सरकार जितनी जल्दी हो सके लोगों को पूरी तरह से वहां निकालने के लिए बहुत दृढ़ता से प्रतिबद्ध है. एस जयशंकर ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर कई और भी बैठके होंगी. उन्होंने कहा, किसी भी अंतरराष्ट्रीय निर्णय और मुद्दे के संदर्भ अगर कोई सभा होती है तो उसमें हमारी भूमिका को मान्यता दी जाती है.

Web Title: All-party meeting on taliban issue, External Affairs Minister S. Jaishankar said - Indians will

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे