दुनियाभर में पाकिस्तान की पोल खोलेगा भारतीय सांसदों का डेलिगेशन, शशि थरूर-सुप्रिया सुले जैसे नेता शामिल; पूरी लिस्ट यहां

By अंजली चौहान | Updated: May 18, 2025 09:05 IST2025-05-18T09:04:05+5:302025-05-18T09:05:07+5:30

All-Party Delegation: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों की सूची जारी की है जो आतंकवाद के लिए पाकिस्तान के समर्थन को उजागर करने और वैश्विक मंच पर आतंकवाद पर भारत की शून्य-सहिष्णुता की नीति को उजागर करने के प्रयास में विभिन्न देशों का दौरा करेंगे।

All-Party Delegation of Indian MPs will expose Pakistan across world leaders like Shashi Tharoor-Supriya Sule included Full list here | दुनियाभर में पाकिस्तान की पोल खोलेगा भारतीय सांसदों का डेलिगेशन, शशि थरूर-सुप्रिया सुले जैसे नेता शामिल; पूरी लिस्ट यहां

दुनियाभर में पाकिस्तान की पोल खोलेगा भारतीय सांसदों का डेलिगेशन, शशि थरूर-सुप्रिया सुले जैसे नेता शामिल; पूरी लिस्ट यहां

All-Party Delegation: भारत सरकार ने पाकिस्तान को वैश्विक मंच पर एक्सपोज़ करने के लिए  बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों का गठन किया है, जो वैश्विक मंच पर पाकिस्तान के आतंकवाद समर्थन को उजागर करेंगे। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों की सूची जारी की है जिसमें विपक्ष के बड़े नेता भी शामिल है। जिन्हें 8-9 सदस्यों वाले सात समूहों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक समूह के लिए एक नेता नियुक्त किया गया है जो वैश्विक स्तर पर प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेगा।

सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही ऑपरेशन सिंदूर के तहत प्रमुख देशों से जुड़ेंगे, जो आतंकवाद के खिलाफ हमारे सामूहिक संकल्प को दर्शाता है।  रिजिजू ने एक्स ग्रुप 1 पर एक पोस्ट में कहा, जिसका नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के सांसद बैजयंत पांडा करेंगे और वे सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया का दौरा करेंगे।

गौरतलब है कि तीन और भाजपा सांसद- निशिकांत दुबे, फागनोन कोन्याक, रेखा शर्मा इस समूह का हिस्सा हैं। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद, मनोनीत राज्यसभा सदस्य सतनाम सिंह संधू और पूर्व विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला इस समूह का हिस्सा होंगे।

भाजपा के रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में समूह 2 कुछ यूरोपीय देशों का दौरा करेगा, जिसमें यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, जर्मनी, इटली, डेनमार्क और अन्य शामिल हैं। 

भाजपा के दग्गुबाती पुरंदेश्वरी और समिक भट्टाचार्य के साथ शिवसेना (यूबीटी) की प्रियंका चतुर्वेदी, मनोनीत राज्यसभा सदस्य गुलाम अली खटाना, कांग्रेस के अमर सिंह, पूर्व विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर इस समूह का हिस्सा होंगे। 

समूह 3 का नेतृत्व जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा कर रहे हैं। 

नौ सदस्यीय समूह इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान और सिंगापुर का दौरा करेगा। भाजपा की अपराजिता सारंगी, बृज लाल, प्रदान बरुआ, हेमंग जोशी, तृणमूल कांग्रेस के यूसुफ पठान, सीपीआई (एम) के जॉन ब्रिटास, पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और मोहन कुमार इस समूह का हिस्सा हैं।

समूह 4 का नेतृत्व शिवसेना सांसद श्रीकांत एकनाथ शिंदे करेंगे, जो संयुक्त अरब अमीरात, लाइबेरिया, कांगो और सिएरा लियोन का दौरा करेंगे। भाजपा की बांसुरी स्वराज, अतुल गर्ग, मनन कुमार मिश्रा, विपक्षी सदस्यों के साथ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसद मोहम्मद बशीर, बीजेडी के सस्मित पात्रा और सुजान चिनॉय समूह का हिस्सा होंगे।

समूह 5 का नेतृत्व कांग्रेस के शशि थरूर कर रहे हैं, जो संयुक्त राज्य अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया जाएंगे। भाजपा के शशांक मणि त्रिपाठी, भुवनेश्वर कलिता और तेजस्वी सूर्या के साथ लोजपा (रामविलास) की शांभवी चौधरी, टीडीपी के जीएम हरीश बालयोगी, शिवसेना के मिलिंद देवड़ा, जेएमएम के सरफराज अहमद और अमेरिका में पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू भी साथ होंगे। 

डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि के नेतृत्व में समूह 6 स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया और रूस जैसे यूरोपीय देशों के दूसरे समूह में जाएगा। समाजवादी पार्टी के राजीव राय, नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ अहमद, भाजपा के बृजेश चौटा, आरजेडी के प्रेम चंद गुप्ता, आप के अशोक कुमार मित्तल के साथ मंजीव एस पुरी और जावेद अशरफ भी होंगे।

एनसीपी (एससीपी) सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में ग्रुप 7 मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका में भारत के रुख का प्रतिनिधित्व करेगा। भाजपा के राजीव प्रताप रूडी, अनुराग सिंह ठाकुर, वी मुरलीधरन के साथ कांग्रेस के मनीष तिवारी, आनंद शर्मा, टीडीपी के लवू श्री कृष्ण देवरायलू, आप के विक्रमजीत सिंह साहनी और संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन आतंकवाद के खिलाफ भारत की शून्य-सहिष्णुता की नीति को सामने रखेंगे।

ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को शुरू किया गया था, जिसमें 22 अप्रैल को घातक पहलगाम आतंकी हमले के प्रतिशोध में पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया।

Web Title: All-Party Delegation of Indian MPs will expose Pakistan across world leaders like Shashi Tharoor-Supriya Sule included Full list here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे