दिल्ली सरकार संचालित सभी अस्पतालों में सर्जरी सहित अन्य सभी सेवाएं पुन:बहाल होंगी : सरकारी आदेश

By भाषा | Published: January 27, 2021 05:46 PM2021-01-27T17:46:20+5:302021-01-27T17:46:20+5:30

All other services including surgery will be restored in all Delhi government-run hospitals: Government order | दिल्ली सरकार संचालित सभी अस्पतालों में सर्जरी सहित अन्य सभी सेवाएं पुन:बहाल होंगी : सरकारी आदेश

दिल्ली सरकार संचालित सभी अस्पतालों में सर्जरी सहित अन्य सभी सेवाएं पुन:बहाल होंगी : सरकारी आदेश

नयी दिल्ली, 27 जनवरी राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 मामलों में आ रही कमी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली सरकार द्वारा संचालित सभी अस्पतालों में सर्जरी, ओपीडी और अन्य मेडिकल सुविधाएं फिर से बहाल करने का फैसला लिया है।

इस आशय का आदेश बुधवार को जारी किया गया। गौरतलब है कि दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 157 नए मामले आए हैं। जनवरी में पांचवीं बार ऐसा हुआ है जब एक दिन में 200 से कम नए मामले आए हों। वहीं संक्रमण की दर भी घटकर 0.24 प्रतिशत रह गई है।

प्रशासन ने बताया कि शहर में अभी तक 6.34 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और संक्रमण से 10,820 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को एक आदेश जारी कर राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 मरीजों की संख्या में आ रही कमी की पृष्ठभूमि में नया आदेश जारी किया है। उसमें कहा गया है कि दिल्ली सरकार द्वारा संचालित सभी अस्पतालों में सभी तरह की सर्जरी, ओपीडी/आईपीडी और अन्य तमाम तरह की मेडिकल सेवाएं फिर से शुरू की जा रही हैं।

गौरतलब है कि एलएनजेपी और राजीव गांधी सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल में ओपीडी सेवाएं इस महीने के आरंभ से शुरू हो चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All other services including surgery will be restored in all Delhi government-run hospitals: Government order

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे