AIIMS Delhi: एम्स दिल्ली के निदेशक के चयन हेतु पीएम नीत पैनल ने और डॉक्टरों के नाम मांगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 21, 2022 01:38 PM2022-06-21T13:38:44+5:302022-06-21T13:39:47+5:30

All India Institute of Medical Sciences: एम्स के मौजूदा निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल 24 मार्च, 2022 को ही समाप्त होने वाला था। लेकिन उन्हें तीन महीने का सेवा विस्तार दिया गया था।

All India Institute of Medical Sciences PM narendra modi led panel sought names more doctors selection director AIIMS Delhi | AIIMS Delhi: एम्स दिल्ली के निदेशक के चयन हेतु पीएम नीत पैनल ने और डॉक्टरों के नाम मांगे

एम्स के जिन तीन डॉक्टरों के नाम की सिफारिश की गई है।

Highlightsआधिकारिक सूत्रों ने इस आशय की जानकारी दी। ‘इंस्टीट्यूट बॉडी’ की मंजूरी मिलने के बाद अंतिम निर्णय के लिए एसीसी के पास भेजे गये थे।सूची विचार के लिए एसीसी के पास भेजने का निर्देश दिया है।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली नियुक्ति संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति (एसीसी) ने दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक के चयन के लिए सोमवार को डॉक्टरों के नामों की लंबी सूची की मांग की।

आधिकारिक सूत्रों ने इस आशय की जानकारी दी। एम्स के मौजूदा निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल 24 मार्च, 2022 को ही समाप्त होने वाला था। लेकिन उन्हें तीन महीने का सेवा विस्तार दिया गया था। इस साल मार्च में खोज-सह-चयन समिति ने तीन डॉक्टरों के नाम चुने थे और ये तीनों नाम एम्स के शीर्ष निर्णय प्राधिकार ‘इंस्टीट्यूट बॉडी’ की मंजूरी मिलने के बाद अंतिम निर्णय के लिए एसीसी के पास भेजे गये थे।

एम्स के जिन तीन डॉक्टरों के नाम की सिफारिश की गई है, वे हैं... एंडोक्रायनोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉक्टर निखिल टंडन; एम्स ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख एवं ऑर्थोंपेडिक विभाग के प्रमुख डॉक्टर राजेश मल्होत्रा और गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर प्रमोद गर्ग।

आधिकारिक सूत्र ने बताया, ‘‘...एसीसी के सक्षम प्राधिकार ने मौजूदा प्रस्ताव को लौटाने और ज्यादा नामों वाली सूची विचार के लिए एसीसी के पास भेजने का निर्देश दिया है।’’ कार्मिक, जन शिकायत और पेंशन, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग मंत्रालय द्वारा 20 जून को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजे गए कार्यालयी परिपत्र का हवाला देते हुए उक्त बात कही गई है। 

Web Title: All India Institute of Medical Sciences PM narendra modi led panel sought names more doctors selection director AIIMS Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे