कोविड-19 के नये स्वरूप के मद्देनजर सभी सरकारी विभाग हाई अलर्ट पर: सिसोदिया

By भाषा | Published: November 28, 2021 03:04 PM2021-11-28T15:04:17+5:302021-11-28T15:04:17+5:30

All government departments on high alert in view of the new nature of Kovid-19: Sisodia | कोविड-19 के नये स्वरूप के मद्देनजर सभी सरकारी विभाग हाई अलर्ट पर: सिसोदिया

कोविड-19 के नये स्वरूप के मद्देनजर सभी सरकारी विभाग हाई अलर्ट पर: सिसोदिया

नयी दिल्ली, 28 नवंबर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि कोविड-19 का एक नया स्वरूप आने के मद्देनजर सभी सरकारी विभाग हाई अलर्ट पर हैं। उन्होंने लोगों से भी अनावश्यक भीड़ से दूर रहने की अपील की।

सिसोदिया ने कहा कि सभी सरकारी विभागों खासतौर पर स्वास्थ्य विभाग को अवसंरचना को मजबूत करने और अन्य जरूरी सुविधाओं को बढ़ाने का निर्देश दिया गया है ताकि नए वायरस के स्वरूप से उत्पन्न किसी भी खतरे से निपटा जा सके।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन से इतर एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘कोविड-19 के नए स्वरूप को लेकर भय और चिंता जरूरी है। सभी सरकारी विभाग हाई अलर्ट पर हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अनावश्यक रूप से एकत्र नहीं हो और सभी एहतियात बरतें।’’

उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम सभी नए स्वरूप को लेकर सतर्क हैं। डीडीएमए (दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) की इस संबंध में बैठक (सोमवार को) बुलाई गई है। अगर दिल्ली में एक भी व्यक्ति वायरस के नये स्वरूप से संक्रमित हुआ तो यह तेजी से फैलेगा।’’

गौरतलब है कि डीडीएमए ने सोमवार को बैठक बुलाई गई है और संभव है कि वह विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच और दक्षिण अफ्रीका, बोत्स्वाना, जिम्बाब्वे, हांगकांग और अन्य देशों, जहां नये स्वरूप से संक्रमण का मामला आया है, वहां से आए यात्रियों के लिए पृथकवास का प्रावधान करे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All government departments on high alert in view of the new nature of Kovid-19: Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे