गुजरात में सात जून से कार्यालयों में आ सकेंगे सभी कर्मचारी
By भाषा | Updated: June 4, 2021 16:42 IST2021-06-04T16:42:31+5:302021-06-04T16:42:31+5:30

गुजरात में सात जून से कार्यालयों में आ सकेंगे सभी कर्मचारी
अहमदाबाद ,चार जून कोरोना वायरस संक्रमण के कम होते मामलों के बीच गुजरात सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि राज्य के निजी और सरकारी कार्यालय सात जून से सौ प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम कर सकते हैं।
एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को कहा गया कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने यह निर्णय लिया।
इसमें कहा गया कि सभी सरकारी कार्यालय शनिवार (पांच जून) को खुले रहेंगे।
गौरतलब है कि गुजरात में मई से निजी और सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम कर रहे हैं। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार ने कार्यालय में 50प्रतिशत कार्यबल की ही मंजूरी दी थी।
पिछले कुछ हफ्तों नें संक्रमण के मामले तेजी से कम हुए हैं। बृहस्पतिवार को राज्य में 1,207 नए मामले सामने आए थे और 17मरीजों की मौत हुई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।