लाइव न्यूज़ :

छत्तीसगढ़ में दो सितंबर से स्कूलों में शुरू होंगी सभी कक्षाएं

By भाषा | Updated: September 1, 2021 18:52 IST

Open in App

छत्तीसगढ़ सरकार ने बृहस्पतिवार से राज्य के स्कूलों की सभी कक्षाओं को प्रारंभ करने का फैसला किया है। हालांकि कक्षा में विद्यार्थी की उपस्थिति अनिवार्य नहीं है। राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने बृहस्पतिवार से स्कूलों की सभी कक्षाओं को प्रारंभ करने का फैसला किया है। ​अधिकारियों ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार विभाग के अंतर्गत सभी निजी और शासकीय विद्यालयों में छठी, सातवीं, नवमीं और 11 वीं कक्षा की ऑफलाइन कक्षाएं दो सितंबर से प्रारंभ करने की अनुमति दी गई है। आदेश में कहा गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी निजी और शासकीय विद्यालयों में कक्षाएं प्रारंभ करने के संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित ग्राम पंचायत तथा स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा प्राप्त करना होगा। इसमें कहा गया है कि वहीं शहरी क्षेत्रों के लिए संबंधित वार्ड पार्षद और स्कूल की पालकसमिति की अनुशंसा लेनी होगी। अनुशंसा प्राप्त होने पर कक्षाएं दो सितंबर से प्रारंभ होगी। आदेश के अनुसार कक्षाएं उन्हीं जिलों में प्रारंभ की जाएगी जिनमें कोरोना संक्रमण दरसात दिनों तक एक प्रतिशत से कम हो। विद्यार्थियों को कक्षाओं में एक दिन के अंतर पर बुलाया जाएगा, अर्थात प्रतिदिन केवल आधी संख्या में ही विद्यार्थी बुलाए जाएंगे। इसमें कहा गया है कि किसी भी विद्यार्थी को यदि सर्दी, खांसी, बुखार आदि हो तो उसे कक्षा में नहीं बैठाया जाए, ऑनलाइन कक्षाएं यथावत संचालित की जाती रहेगी, तथा किसी भी विद्यार्थी के लिए उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी। शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देशों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित किया जाएगा। सभी शिक्षण संस्थाओं के कमरों की साफ-सफाई ठीक प्रकार से की जाएगी। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कम होते मामलों को देखते हुए दो अगस्त से पहली से पांचवीं, आठवीं, 10 वीं और 12 वीं कक्षा में शिक्षण प्रारंभ कर दिया गया है और अब राज्य सरकार ने अन्य कक्षाओं को भी प्रारंभ करने का फैसला किया है। स्कूल शिक्षा विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 56 हजार से अधिक स्कूल हैं जिनमें 57 लाख से अधिक छात्र पढ़ते हैं। राज्य में मंगलवार तक 10,04,451 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,90,484 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 412 मरीज उपचाराधीन हैं तथा वायरस से संक्रमित 13,555 लोगों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतयात्री किराया में 25 प्रतिशत बढ़ोत्तरी करने पर सहमति

भारतकेंद्रीय मंत्री मुण्डा ने की जनजातीय विकास कार्यक्रमों की समीक्षा

भारतदो खुराक ले चुके विमान यात्रियों की नहीं होगी आरटी-पीसीआर जांच

भारतराजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को 1522 करोड़ रूपए की दूसरी किस्त का हुआ भुगतान

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी