बिहार के सभी 38 जिले हुए कोरोना वायरस से प्रभावित, केसों की संख्या 850 पार

By भाषा | Published: May 13, 2020 02:02 PM2020-05-13T14:02:46+5:302020-05-13T14:02:46+5:30

बिहार के सभी 38 जिले अब कोरोना संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं और बुधवार तक कोविड-19 से संक्रमित मामले बढकर 879 हो गये हैं ।

All 38 districts of Bihar affected by Corona virus, number of cases cross 850 | बिहार के सभी 38 जिले हुए कोरोना वायरस से प्रभावित, केसों की संख्या 850 पार

लोकमत फाइल फोटो

Highlights बिहार में अब तक 40,150 नमूनों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस से संक्रमित 390 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में कोविड-19 से हुई 2,415 लोगों की मौतों में से सबसे ज्यादा 921 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है।

पटना शहर स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित 56 वर्षीय महिला की बुधवार सुबह मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब सात हो गयी है। बिहार स्वास्थ्य सोसायटी की राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. रागिनी मिश्र ने बताया कि पटना शहर के आलमगंज थाना क्षेत्र निवासी महिला गॉल ब्लैडर के कैंसर से पीडित थीं जिसके इलाज के लिए उन्हें कई बार अस्पताल जाना पड़ा और इसी दौरान वह कोरोना वायरस से संक्रमित हुई थीं।

उन्होंने बताया कि दस मई को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने पर उन्हें नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था । गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक कुल सात मरीजों की मौत हो चुकी है जिनमें पटना में दो तथा मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, वैशाली एवं सीतामढी जिले में एक-एक मरीज की जान गई।

देश में मृतक संख्या बढ़कर हुई 2415, संक्रमण के मामले बढ़कर हुए 74 हजार पार

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 122 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,415 हो गई है और संक्रमण के 3,525 नए मामले सामने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 74,281 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित हुए 24,385 मरीज ठीक हो गए हैं और एक रोगी देश से बाहर जा चुका है। कोविड-19 से संक्रमित 47,480 मरीजों का इलाज चल रहा है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक करीब 32.83 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।’’ 

देश में कोविड-19 से हुई 2,415 लोगों की मौतों में से सबसे ज्यादा 921 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। इसके बाद गुजरात में 537, मध्य प्रदेश में 225, पश्चिम बंगाल में 198, राजस्थान में 117, दिल्ली में 86, उत्तर प्रदेश में 82, तमिलनाडु में 61 और आंध्र प्रदेश में 46 मरीजों ने दम तोड़ा है। पंजाब एवं तेलंगाना में मृतक संख्या 32 तक पहुंच गई है। कर्नाटक में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 31 हो गई है। हरियाणा में 11, जम्मू-कश्मीर में 10 और केरल में चार लोगों की जान इस संक्रमण ने ली है। झारखंड, चंडीगढ़ और ओडिशा में तीन-तीन रोगियों की मौत हुई है, जबकि हिमाचल प्रदेश और असम में दो-दो लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय ने बताया कि मेघालय, उत्तराखंड और पुडुचेरी में एक-एक मरीज की मौत हुई है। 

Web Title: All 38 districts of Bihar affected by Corona virus, number of cases cross 850

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे