पहली बार चुनकर आए विधायकों के थे आज के सभी 25 तारांकित प्रश्न

By भाषा | Updated: March 15, 2021 22:26 IST2021-03-15T22:26:22+5:302021-03-15T22:26:22+5:30

All 25 starred questions of today's MLAs were elected | पहली बार चुनकर आए विधायकों के थे आज के सभी 25 तारांकित प्रश्न

पहली बार चुनकर आए विधायकों के थे आज के सभी 25 तारांकित प्रश्न

भोपाल, 15 मार्च मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम द्वारा प्रदेश विधानसभा के हर सत्र में एक दिन प्रश्नकाल के लिए तारांकित (जिन पर सदन में चर्चा होती है) सभी 25 प्रश्न केवल पहली बार चुने गये विधायकों के लिए किये जाने का नवाचार करने के बाद चल रहे इस बजट सत्र में आज सोमवार को इसकी शुरूआत हुई।

गौतम का कहना है कि इससे पहली बार चुनकर आये विधायकों को सदन में अपनी बात रखने के लिए आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे सदन की कार्यवाही के बारे में सीखेंगे भी।

आज के प्रश्नकाल में कांग्रेस के दो विधायकों रामचन्द्र दांगी एवं सुनील सराफ ने नदियों से अवैध रेत उत्खनन के मामलों को बड़े ही जोरदार ढंग से उठाया।

दांगी ने कहा कि राजगढ जिले में इस समय पूरे जिले में सारी नदियों में अवैध रेत उत्खनन हो रहा है।

उन्होंने कहा कि सारी नदियों पर जितनी भी जगह है, वहां सारी खदानों पर इस समय अवैध मशीनों से उत्खनन हो रहा है और ऐसा लगता है कि पूरा जिला प्रशासन एवं खनिज अधिकारी रेत माफियाओं से मिले हुए हैं।

दांगी ने राज्य सरकार से मांग की कि इस अवैध उत्खनन को रोका जाये और मामले की जांच कर इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाये।

इस पर खनिज साधन मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार अवैध उत्खनन के मुद्दे पर पूरा काम कर रही है। हमने गलत तरीके से उत्खनन करने वालों के खिलाफ ब्यावरा एवं राजगढ़ जिले में प्रकरण भी बनाये हैं।

वहीं, कांग्रेस विधायक सुनील सराफ ने भी अनूपपुर जिले में अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन एवं अवैध भंडारन के कई मामले उठाये और कहा कि इससे सरकार को लाखों रूपये का नुकसान हो रहा है। उन्होंने इन पर जांच करवाने एवं कार्रवाई करने की मांग की।

इस पर खनिज साधन मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा ‘‘ यदि सराफ के पास इस तरह के कोई तथ्य हैं तो उसे उपलब्ध करवा दें और मैं उनका परीक्षण करवा लूंगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All 25 starred questions of today's MLAs were elected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे