अखिलेश यादव की साइकिल यात्रा बेमौसम बरसात की तरह : स्‍वामी प्रसाद मौर्य

By भाषा | Updated: March 13, 2021 17:14 IST2021-03-13T17:14:59+5:302021-03-13T17:14:59+5:30

Akhilesh Yadav's Cycle Tour Like Unseasonal Rain: Swami Prasad Maurya | अखिलेश यादव की साइकिल यात्रा बेमौसम बरसात की तरह : स्‍वामी प्रसाद मौर्य

अखिलेश यादव की साइकिल यात्रा बेमौसम बरसात की तरह : स्‍वामी प्रसाद मौर्य

बदायूं (उप्र) 13 मार्च उत्‍तर प्रदेश सरकार में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मारपीट करना और हल्ला बोलकर दहशत पैदा करना समाजवादी पार्टी का पुराना चरित्र है, और इसी चरित्र के कारण प्रदेश की जनता अखिलेश यादव को 2022 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर खारिज करेगी।

शनिवार को यहां श्रमिकों को साइकिल बांटने के कार्यक्रम में पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव की साइकिल यात्रा पर तंज करते हुए कहा कि साइकिल यात्रा एक बेमौसम बरसात की तरह है और इससे भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।

उन्होंने कहा कि आजम खान को जेल गए साल भर से ज्यादा हो गया और अखिलेश को उनके प्रति सहानुभूति दिखाने के लिए अब साइकिल यात्रा की याद आई है।

उन्होंने कहा कि अभी तक अखिलेश कुंभकर्णी नींद सो रहे थे और अब जब चुनाव चौखट पर है तो उनको साइकिल यात्रा याद आने लगी है।

उन्होंने कहा कि मारपीट करना, हल्ला बोल कर दहशत पैदा करना, गुंडे-माफिया और अपराधियों को संरक्षण देना सपा का पुराना चरित्र रहा है और मुरादाबाद में पत्रकारों के साथ की गई मारपीट उनके पुराने चरित्र को दर्शाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Akhilesh Yadav's Cycle Tour Like Unseasonal Rain: Swami Prasad Maurya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे