चंद्रशेखर आजाद को लेकर बोले अखिलेश- उनकी बात मानी, लेकिन उन्होंने साथ में चुनाव लड़ने से मना कर दिया

By मनाली रस्तोगी | Published: January 15, 2022 02:29 PM2022-01-15T14:29:03+5:302022-01-15T14:30:47+5:30

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद को लेकर कहा कि उन्होंने किसी से फोन पर बात करने के बाद मुझको बताया कि वह चुनाव साथ में नहीं लड़ सकते।

Akhilesh Yadav says allotted 2 seats to Chandrashekhar Azad | चंद्रशेखर आजाद को लेकर बोले अखिलेश- उनकी बात मानी, लेकिन उन्होंने साथ में चुनाव लड़ने से मना कर दिया

चंद्रशेखर आजाद को लेकर बोले अखिलेश- उनकी बात मानी, लेकिन उन्होंने साथ में चुनाव लड़ने से मना कर दिया

Highlightsभीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद को लेकर बोले अखिलेश यादव।यादव ने कहा कि उन्होंने किसी से फोन पर बात करने के बाद मुझको बताया कि वह चुनाव साथ में नहीं लड़ सकते।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनावी घमासान जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद को लेकर कहा कि सपा से उन्होंने (भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद) जो भी बात की मैंने उनकी बात मानी और रामपुर मनिहरन और गाज़ियाबाद वाली सीटें उनको दी। यादव ने आगे कहा कि उन्होंने किसी से फोन पर बात करने के बाद मुझको बताया कि वह चुनाव साथ में नहीं लड़ सकते।

बता दें कि अखिलेश यादव का ये बयान तब सामने आया जब भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने मीडिया से मुखातिब होते हुए ये दावा किया कि पिछले 6 महीने के भीतर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से उनकी कई बार मुलाकात हुई। इस दौरान चंद्रशेखर ने कहा कि अखिलेश यादव से हुई मुलाकात काफी सकारात्मक रहा लेकिन अंत समय में लगा कि अखिलेश यादव को दलितों की जरूरत नहीं है। उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव सिर्फ वोट चाहते हैं। उन्हें दलितों की जरूरत नहीं है। वह इस गठबंधन में दलित नेताओं को नहीं चाहते। वह चाहते हैं कि दलित उनको वोट करें।

गौरतलब है कि भीम आर्मी प्रमुख व आजाद समाज पार्टी (आसपा) के संस्थापक अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने शुक्रवार को सपा दफ्तर में अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। रिपोर्ट के मुताबिक अखिलेश और आजाद की करीब एक घंटे बातचीत हुई। चंद्रशेखर आजाद ने यहां तक कहा था कि सपा से उनका गठबंधन लगभग तय है। हालांकि इस बीच आजाद ने अपने बयान से सपा को झटका दे दिया है। 

Web Title: Akhilesh Yadav says allotted 2 seats to Chandrashekhar Azad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे