राफेल पर राहुल गांधी को अखिलेश का झटका, कहा-JPC जांच की अब जरूरत नहीं

By स्वाति सिंह | Published: December 15, 2018 02:41 PM2018-12-15T14:41:32+5:302018-12-15T15:28:06+5:30

Akhilesh Yadav on Supreme Court's decision over Rafale deal: शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने राफेल विमान सौदे की जांच से जुड़ी सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया।

Akhilesh Yadav, Samajwadi Party: I think Supreme Court is supreme. We asked for JPC when SC was not in picture but now SC’s judgement has come | राफेल पर राहुल गांधी को अखिलेश का झटका, कहा-JPC जांच की अब जरूरत नहीं

राफेल पर राहुल गांधी को अखिलेश का झटका, कहा-JPC जांच की अब जरूरत नहीं

राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजनीति गलियारे में हलचल मचा हुआ है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आखिरी है'। उन्होंने कहा 'कोर्ट का फैसला आखिरी है। अब इस मुद्दे पर टिप्पणी करना ठीक नहीं है, लेकिन फिर भी अगर किसी को लगता है तो उसे अपनी बात सुप्रीम कोर्ट में ही रखनी चाहिए।  अखिलेश ने आगे कहा 'हमारी अब जेपीसी की मांग नहीं है। यह मांग तब थी जब मामला सुप्रीम कोर्ट में नहीं आया था। '


इससे पहले शनिवार को ही पीएसी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा 'लोक लेखा समिति के सभी सदस्यों से अनुरोध करूंगा कि अटॉर्नी जनरल और सीएजी को यह बात पूछने के लिये तलब करें कि राफेल सौदे पर सीएजी की रिपोर्ट कब संसद में पेश की गई।' 

कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा 'हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं, लेकिन यह जांच एजेंसी नहीं है। सिर्फ जेपीसी राफेल सौदे की जांच कर सकती है। सरकार को राफेल सौदे पर सीएजी की रिपोर्ट के बारे में गलत तथ्य पेश कर सुप्रीम कोर्ट को 'गुमराह' करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। '

बता दें कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने राफेल विमान सौदे की जांच से जुड़ी सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों ने एकमत से फैसला सुनाते हुए कहा कि इस सौदे में दखल देने का कोई कारण नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील को  क्लीन चिट दे दी है। सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश ने रंजन गोगोई कहा, 'हम सरकार को 126 विमान खरीदने पर विवश नहीं कर सकते, और यह सही नहीं होगा कि कोर्ट केस के हर पहलू की जांच करे। राफेल की कीमत की तुलना करना सुप्रीम कोर्ट का काम नहीं है। इसे लेकर राहुल गांधी कॉन्फ्रेस करते हुए कहा राफेल में घोटाले की बात हम काफी सालों से कर रहे हैं। 
 

English summary :
After the Supreme Court's decision on the Rafale deal, there has been lot of stir in the political corridor. Former Uttar Pradesh Chief Minister and Samajwadi Party leader Akhilesh Yadav said that the Supreme Court's decision is final and there is no need of JPC. This statement of Akhilesh Yadav might come as a shock to Congress chief Rahul Gandhi.


Web Title: Akhilesh Yadav, Samajwadi Party: I think Supreme Court is supreme. We asked for JPC when SC was not in picture but now SC’s judgement has come

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे