अखिलेश यादव का योगी आदित्यनाथ पर हमला, बोले- 'यूपी गरीब राज्यों की सूची में आ गया मुख्यमंत्री जी, ‘विफलता प्रमाणपत्र’ की होर्डिंग आप लगवाएंगे या हम लगवा दें'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 25, 2022 07:45 PM2022-09-25T19:45:57+5:302022-09-25T19:50:39+5:30

योगी आदित्यनाथ की मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में, उत्तर प्रदेश देश के सबसे ग़रीब राज्यों की सूची में आ गया है और यह इस सरकार की ‘विफलता का प्रमाणपत्र’ है।

Akhilesh Yadav said, 'UP has come in the list of poor states, Chief Minister, will you get the hoardings of 'Certificate of Failure' installed or we should get them installed | अखिलेश यादव का योगी आदित्यनाथ पर हमला, बोले- 'यूपी गरीब राज्यों की सूची में आ गया मुख्यमंत्री जी, ‘विफलता प्रमाणपत्र’ की होर्डिंग आप लगवाएंगे या हम लगवा दें'

फाइल फोटो

Highlightsअखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में यूपी देश के सबसे ग़रीब राज्यों की सूची में आ गया हैयूपी के ग़रीब राज्यों की सूची में आने का मतलब है कि यह सरकार की ‘विफलता का प्रमाणपत्र’ हैभाजपा सरकार यूपी की जनता को बताए कि ग़रीबों के नाम पर दिये गये फंड से कौन अमीर हुआ है

लखनऊ: योगी सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताने की मुहिम में लगे हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव यूपी शासन की आलोचना करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बीते कुछ समय से हमलावर रूख अख्तियार किये उत्तर प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने वाले अखिलेश यादव विधानसभा से सड़क तक लगातार योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं।

ट्विटर पर बेहद सक्रिय अखिलेश यादव रोजाना किसी न किसी मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ की मौजूदा भाजपा सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। सपा प्रमुख ने ट्विटर पर हमले के क्रम में नया आरोप लगाते हुए कहा, "भाजपा सरकार में, उत्तर प्रदेश देश के सबसे ग़रीब राज्यों की सूची में आ गया है तो ये इस सरकार की ‘विफलता का प्रमाणपत्र’ है। भाजपा सरकार बताए कि ग़रीबों के नाम पर दिये गये फंड से कौन अमीर हुआ है। मुख्यमंत्री जी इस उपलब्धि का होर्डिंग आप लगवाएंगे या हम लगवा दें।"

सपा सुप्रीमो ने बीते शनिवार को भी ट्विटर पर यूपी विधानसभा सत्र से जुड़े दो वीडियो शेयर करते हुए भाजपा विधायकों द्वारा सदन में की जा रही हरकतों का पर्दाफाश किया था। अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा में सत्र के दौरान कथिततौर से एक भाजपा विधायक का विवादास्पद वीडियो जारी किया है, जिसमें वो गुटखे का सेवन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में विधायक महोदय मोबाइल पर ताश खेलते हुए नजर आ रहे थे।

गुटखा वाला वीडियो साझा करते हुए अखिलेश यादव ने कैप्शन में लिखा था, "'गुटखा खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है!' शायद ये संदेश देने के लिए भाजपा के एक विधायक ने अपने ही एक विधायक जी का जो वीडियो जनहित में जारी किया है, उसके लिए उनको भी धन्यवाद! भाजपा आंतरिक सुधार की ओर अग्रसर है… और उसे इसकी बहुत ज़रूरत भी है।"

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि योगी सरकार में यूपी की जनता बेहाल है और भाजपा विधायक विधानसभा में सत्र के दौरान इस तरह से आनंद ले रहे हैं। इसके साथ ही सूबे में किसानों की बदहाली का आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी के कई हिस्सों में भारी बारिश से या कुछ हिस्सों में सूखा पड़ने से जो भारी नुकसान किसानों को हुआ है, उसके लिए सरकार तुरंत मुआवज़ा घोषित करे। जब मुख्यमंत्री जी का अपना ही कार्यक्रम भारी वर्षा की वजह से रद्द हो गया तो उन्हें राहत देने के लिए और किस प्रमाण की प्रतीक्षा है।

Web Title: Akhilesh Yadav said, 'UP has come in the list of poor states, Chief Minister, will you get the hoardings of 'Certificate of Failure' installed or we should get them installed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे