अखिलेश का मोदी सरकार पर हमला, वोट के लिए किसी भी हद तक जा सकती है बीजेपी

By स्वाति सिंह | Published: March 10, 2019 02:00 PM2019-03-10T14:00:29+5:302019-03-10T14:06:23+5:30

Akhilesh yadav attack on Modi's government, says BJP cross limits for vote | अखिलेश का मोदी सरकार पर हमला, वोट के लिए किसी भी हद तक जा सकती है बीजेपी

अखिलेश का मोदी सरकार पर हमला, वोट के लिए किसी भी हद तक जा सकती है बीजेपी

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा 'बीजेपी वोट के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।'

अखिलेश ने आगे कहा 'यह पूरा देश जानता है कि बीजेपी ने सिर्फ चुनाव के लिए सैनिकों को घसीट लिया है'

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने सपा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन के तहत मथुरा, बागपत और मुजफ्फरनगर लोकसभा सीटों पर राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के मैदान में उतरने की पिछले सप्ताह घोषणा की थी।

लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा रविवार को होना है। आयोग ने शाम पांच बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होना है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।

आयोग नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में शाम पांच बजे एक संवाददाता सम्मेलन करेगा। इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुन: सत्ता में लौटने की कोशिश करेंगे, तो दूसरी ओर भाजपा के खिलाफ कई राजनीतिक दल एकजुट होकर पार्टी को फिर से सत्ता में आने से रोकने का प्रयास करेंगे।

Web Title: Akhilesh yadav attack on Modi's government, says BJP cross limits for vote