अकाली दल के विधायक पंजाब विधानसभा से निलंबित

By भाषा | Published: March 5, 2021 02:59 PM2021-03-05T14:59:15+5:302021-03-05T14:59:15+5:30

Akali Dal MLA suspended from Punjab Legislative Assembly | अकाली दल के विधायक पंजाब विधानसभा से निलंबित

अकाली दल के विधायक पंजाब विधानसभा से निलंबित

चंडीगढ़, पांच मार्च पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के शेष हिस्से के लिए शिरोमणि अकाली दल के नेताओं को सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए निलंबित कर दिया गया है।

इसके बाद मार्शलों ने निलंबित विधायकों को सदन से बाहर निकाल दिया।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह जब राज्यपाल के संबोधन पर जवाब दे रहे थे तब सदन में हंगामा शुरू हो गया और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता अध्यक्ष के आसन के समीप पहुंच गए तथा नारेबाजी शुरू कर दी।

विधानसभा अध्यक्ष राणा के. पी. सिंह ने सदन को दो बार स्थगित किया और अकाली दल के सदस्यों से बाधा नहीं डालने की अपील की।

अकाली दल के सदस्यों ने जब अध्यक्ष के आसन के समीप नारेबाजी जारी रखी तो अध्यक्ष ने पहले शिअद के सभी सदस्यों का नाम पुकारा और उन्हें सत्र के शेष हिस्से के लिए निलंबित कर दिया।

उन्होंने विधानसभा के मार्शल से उन्हें बाहर निकालने के लिए भी कहा।

सदन स्थगित होने के बाद अकाली दल के सदस्य सदन में फर्श पर बैठ गए। इसके बाद मार्शल ने उन्हें बाहर निकाला।

सत्र दस मार्च तक चलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Akali Dal MLA suspended from Punjab Legislative Assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे