बिहार में कांग्रेस विधानमंडल दल के नए नेता के चुनाव पर सामने आई नाराजगी, अजीत शर्मा ने कहा- मेरी सहमति नहीं ली गई

By एस पी सिन्हा | Published: June 9, 2023 04:23 PM2023-06-09T16:23:27+5:302023-06-09T16:23:57+5:30

इससे पहले विधानमंडल दल के नेता रहे विधायक अजीत शर्मा ने कहा है पार्टी ने नया विधानमंडल दल का नेता चुना है, मुझे इसकी जानकारी नहीं है।

ajit sharma chagrins over election of new leader of congress vidhan mandal | बिहार में कांग्रेस विधानमंडल दल के नए नेता के चुनाव पर सामने आई नाराजगी, अजीत शर्मा ने कहा- मेरी सहमति नहीं ली गई

बिहार में कांग्रेस विधानमंडल दल के नए नेता के चुनाव पर सामने आई नाराजगी, अजीत शर्मा ने कहा- मेरी सहमति नहीं ली गई

Next
Highlightsपार्टी ने फैसला लिया गया कि शकील अहमद खान विधानमंडल दल के नेता होंगेअजीत शर्मा ने कहा- पार्टी ने नया विधानमंडल दल का नेता चुना है, मुझे इसकी जानकारी नहीं हैउन्होंने कहा कि जिस वक्त नए नेता का चुनाव किया जा रहा था वे उस वक्त कमिटी टूर पर थे

पटना: बिहार में कांग्रेस विधानमंडल दल का नया नेता चुने जाने को लेकर पार्टी में नाराजगी देखी जा रही है। इससे पहले विधानमंडल दल के नेता रहे विधायक अजीत शर्मा ने कहा है पार्टी ने नया विधानमंडल दल का नेता चुना है, मुझे इसकी जानकारी नहीं है। नए नेता चुनने के मामले पर मुझसे कोई सहमति नहीं ली गई। हालांकि पार्टी के वह समर्पित कार्यकर्ता हैं। पार्टी उन्हें जो भी भूमिका देगी, वे उसपर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।

अजीत शर्मा ने कहा कि जिस वक्त नए नेता का चुनाव किया जा रहा था वे उस वक्त कमिटी टूर पर थे। उस वक्त शक्ति सिंह गोहिल की तरफ से सूचना मिली थी कि बैठक है। हालांकि मैं उस वक्त नहीं था और एक दिन में तो आ नहीं पाता। लिहाजा मौजूदा विधायकों के साथ बैठक की गई और फैसला लिया गया कि शकील अहमद खान विधानमंडल दल के नेता होंगे। 

अजीत शर्मा ने कहा कि मुझे ढाई साल तक ये बड़ी जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान मैंने विधायक दल को एकजुट रखा और टूटने नहीं दिया। ऐसे में नये नेता पर विधायकों को एकजुट रखने की बड़ी चुनौती होगी। फिलहाल जनता ने जो भी जवाबदेही दी है, उसे मैं निष्ठापूर्वक करता रहूंगा। वहीं, 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की महाबैठक को लेकर राजद और जदयू के द्वारा यह दावा किये जाने पर कि इसमें राहुल गांधी भी शामिल होंगे। 

राजद और जदयू के इस दावे अजीत शर्मा ने कहा कि वे लोग बिहार आ रहे हैं, इसको लेकर मुझे कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिहार आ रहे हैं, इसको लेकर उनसे मेरी बात नहीं हुई है। अगर राजद और जदयू वाले ऐसा कह रहे हैं तो हो सकता है आ रहे हों। वे हमारे देश के नेता हैं। अगर वे पटना आ रहे हैं तो ये बिहार के लिए गौरव की बात है। 

वहीं, जीतन राम मांझी के मसले पर अजीत शर्मा ने कहा कि हम संरक्षक की मांग स्वभाविक है। सभी दल के नेता चाहते हैं कि अधिक से अधिक सीट पर वे चुनाव लड़े।

Web Title: ajit sharma chagrins over election of new leader of congress vidhan mandal

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे