महाराष्ट्र में केसीआर की एंट्री पर बोले अजित पवार- "मुलायम सिंह यादव और मायावती ने भी कोशिश की लेकिन..."

By मनाली रस्तोगी | Published: June 20, 2023 09:44 AM2023-06-20T09:44:10+5:302023-06-20T09:45:33+5:30

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार ने सोमवार को कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर भले ही महाराष्ट्र में आधार बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह राज्य में अपनी पैठ बनाने में सफल नहीं होंगे।

Ajit Pawa says KCR trying to expand base in Maharashtra but he would not succeed | महाराष्ट्र में केसीआर की एंट्री पर बोले अजित पवार- "मुलायम सिंह यादव और मायावती ने भी कोशिश की लेकिन..."

(फाइल फोटो)

Highlightsअजित पवार ने कहा कि मायावती और मुलायम सिंह यादव ने इसी तरह की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हुए।उन्होंने कहा कि शायद के चंद्रशेखर राव राष्ट्रीय स्तर पर नेता बनना चाहते हैं और इसलिए कोशिश कर रहे हैं।पवार ने कहा कि वह तेलंगाना के सीएम हैं, जो यहां राज्य में अपनी पार्टी का नेतृत्व करने जा रहे हैं।

पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार ने सोमवार को कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर भले ही महाराष्ट्र में आधार बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह राज्य में अपनी पैठ बनाने में सफल नहीं होंगे। पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए अजित पवार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों मायावती और मुलायम सिंह यादव ने इसी तरह की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हुए।

उन्होंने कहा, "जब मुलायम सिंह और मायावती यूपी के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने यही काम करने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें भी ज्यादा सफलता नहीं मिली...शायद के चंद्रशेखर राव राष्ट्रीय स्तर पर नेता बनना चाहते हैं और इसलिए कोशिश कर रहे हैं। वह तेलंगाना के सीएम हैं, जो यहां राज्य में अपनी पार्टी का नेतृत्व करने जा रहे हैं। जो लोग उस पार्टी में शामिल हो रहे हैं वो जानते हैं कि उन्हें यहां मौका नहीं मिलेगा..."

महाराष्ट्र में बीआरएस के होर्डिंग्स का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब महंगाई और बेरोजगारी होती है तो पैसा बैनरों और विज्ञापनों पर खर्च किया जाता है. अजित पवार ने कहा, "प्रदेश की जनता को सोचना चाहिए कि जब महंगाई और बेरोजगारी है तो होर्डिंग, विज्ञापन, बैनर और टीवी पर खर्च कैसे हो रहा है, यह पैसा कहां से आ रहा है।"

Web Title: Ajit Pawa says KCR trying to expand base in Maharashtra but he would not succeed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे