दिल्ली में घटते कंटेनमेंट जोन पर अजय माकन ने CM केजरीवाल की पारदर्शिता पर उठाए सवाल, कही ये बात

By एसके गुप्ता | Published: May 19, 2020 09:20 PM2020-05-19T21:20:34+5:302020-05-19T21:20:34+5:30

कोरोना संक्रमण बढ़ने के बीच शराब के ठेके खोलने और अब दुकानें खोलने को लेकर भी लोगों की ओर से विरोध शुरू हो गया है। इससे पहले माकन ने दिल्ली सरकार की ओर से कोविड-19 मौत के आंकडों को लेकर सवाल खडे किए थे।

Ajay Maken questions CM Kejriwal's transparency on declining Containment Zone in Delhi | दिल्ली में घटते कंटेनमेंट जोन पर अजय माकन ने CM केजरीवाल की पारदर्शिता पर उठाए सवाल, कही ये बात

इससे पहले माकन ने दिल्ली सरकार की ओर से कोविड-19 मौत के आंकड़ों को लेकर सवाल खड़े किए थे।

Highlightsघटते कंटेमेंट जोन को लेकर केजरीवाल सरकार की पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे हैं। अजय माकन ने ट्वीट के जरिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते रोगियों की संख्या और घटते कंटेमेंट जोन को लेकर केजरीवाल सरकार की पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे हैं। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन ने ट्वीट के जरिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि 29 अप्रैल को दिल्ली में जब कोविड-19 के 3439 केस थे तो सरकार ने दिल्ली में 102 कंटेनमेंट जोन बनाए हुए थे। अब तक यानि 19 मई तक दिल्ली में 10554 कोविड पॉजिटिव मामले आ चुके हैं और दिल्ली में कंटेनमेंट जोन मात्र 70 हैं। इससे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पारदर्शिता का पता चलता है।

सोशल मीडिया पर  कोरोना संक्रमण बढ़ने के बीच शराब के ठेके खोलने और अब दुकानें खोलने को लेकर भी लोगों की ओर से विरोध शुरू हो गया है। इससे पहले माकन ने दिल्ली सरकार की ओर से कोविड-19 मौत के आंकड़ों को लेकर सवाल खड़े किए थे। जिसमें कहा गया था कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में कोविड-19 के कारण हो रही मौत के सही आंकडे पेश  नहीं कर रही है। क्योंकि दिल्ली के शमशान घाट और कब्रिस्तान से एकत्रित आंकडे दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए जा रहे आंकडों की तुलना में चार गुना ज्यादा हैं। 

दिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 166 हुई

दिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 166 हो गई है जबकि 500 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10,554 पहुंच गई है। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अब 5,638 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जारी बुलेटिन में कहा कि दिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 166 हो गई है और संक्रमण के मामले बढ़ कर 10,554 हो गए हैं। विभिन्न अस्पतालों से प्राप्त केस शीट के आधार पर डेथ ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार मौत का प्राथमिक कारण कोविड-19 पाए जाने पर ही घटना की गणना इस आंकड़े में की जा रही है। यहां सोमवार को कोविड-19 के मामले 10,054 थे और मृतक संख्या 160 थी।

Web Title: Ajay Maken questions CM Kejriwal's transparency on declining Containment Zone in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे