अजय देवगन के निर्देशन वाली फिल्म ‘मेडे’ का नाम बदलकर ‘रनवे 34’ किया गया
By भाषा | Updated: November 29, 2021 15:47 IST2021-11-29T15:47:43+5:302021-11-29T15:47:43+5:30

अजय देवगन के निर्देशन वाली फिल्म ‘मेडे’ का नाम बदलकर ‘रनवे 34’ किया गया
मुंबई, 29 नवंबर बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने सोमवार को कहा कि उनके निर्देशन में बन रही फिल्म का नाम अब ‘रनवे34’ होगा। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह अभिनय कर रहे हैं।
पहले इस फिल्म का नाम ‘मेडे’ रखा गया था। देवगन ने ट्विटर पर कई पोस्टर साझा कर फिल्म का नया नाम बताया। देवगन स्वयं भी फिल्म में अभिनय कर रहे हैं।
उन्होंने ट्वीट में लिखा, “ मेडे अब रनवे 34 हो गई है। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है जो मेरे लिए खास है। रनवे ईद के मौके पर 29 अप्रैल 2022 को रिलीज की जाएगी, जैसा वादा किया गया है।”
यह तीसरी फिल्म है जिसका निर्देशन देवगन कर रहे हैं। इससे पहले वह 2018 में ‘यू मी और हम” तथा 2016 में ‘शिवाय’ फिल्म का भी निर्देशन कर चुके हैं।
टीम ने पिछले साल दिसंबर में शूटिंग शुरू की थी। फिल्म में देवगन पायलट की भूमिका में और सिंह उनके सह पायलट होंगे।
वहीं, निर्माताओं ने बच्चन के किरदार के बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। इस फिल्म में अंगिरा धर भी अभिनय कर रही हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।