नहीं काम कर रहा Airtel: दिल्ली, कोलकाता, मुंबई समेत कई शहरों में हुई एयरटेल की सेवाएं ठप, ब्रॉडबैंड से लेकर मोबाइल नेट सब प्रभावित

By आजाद खान | Published: February 11, 2022 12:21 PM2022-02-11T12:21:51+5:302022-02-11T15:21:47+5:30

एयरटेल ने ट्वीट कर कहा, ''हमारी इंटरनेट सेवाओं में कुछ देर के लिए व्यवधान आया और इससे आपको हुई असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है।''

Airtel is Down services stalled in many cities including Delhi-Kolkata nothing from broadband to mobile net is working | नहीं काम कर रहा Airtel: दिल्ली, कोलकाता, मुंबई समेत कई शहरों में हुई एयरटेल की सेवाएं ठप, ब्रॉडबैंड से लेकर मोबाइल नेट सब प्रभावित

नहीं काम कर रहा Airtel: दिल्ली, कोलकाता, मुंबई समेत कई शहरों में हुई एयरटेल की सेवाएं ठप, ब्रॉडबैंड से लेकर मोबाइल नेट सब प्रभावित

HighlightsAirtel का नेटवर्क कई शहरों में आज डाउन है।यूजर सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत भी कर रहे हैं। एयरटेल ने ट्वीट कर कहा है कि उसे इस आउटेज की जानकारी मिली है।

Airtel is Down:एयरटेल का नेटवर्क कई शहरों में अभी डाउन चल रहा है। इसके ठप होने तुरंत होने के बाद यूजर्स ने इसकी शिकायत करना शुरू कर दिया था। यूजर्स लगातार सोशल मीडिया पर अपने परेशानी को बयान कर रहे हैं। यूजर के मुताबिक, उन्हें अपने शहर में मोबाइल इंटरनेट और कॉलिंग में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि दिल्ली, जयपुर, कोलकाता जैसे अन्य शहरों में एयरटेल का नेटवर्क डाउन चल रहा है। इसके साथ कई और यूजर ने यह भी दावा किया है एयरटेल थैंक्स एप भी सही से काम नहीं कर रहा है।

क्या कहा कंपनी ने

एयरटेल ने ट्वीट करके कहा है कि उसे आउटेज की जानकारी मिली है और वह इस पर काम भी कर रही है। कंपनी ने कहा है, 'हमारी इंटरनेट सेवाओं में कुछ देर के लिए व्यवधान आया और इससे आपको हुई असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है। अब सब कुछ सामान्य हो गया है, क्योंकि हमारी टीमें हमारे ग्राहकों को एक शानदार अनुभव देने के लिए लगातार काम करती हैं।'

सर्वर है सुबह 11:30AM बजे से डाउन

Outage ट्रैकर downdetector के अनुसार, एयरटेल की यह सेवा सुबह 11:30AM बजे से डाउन है। सुबह 11:30AM बजे से Airtel इंटरनेट काफी प्रभावित रहा है। इसके साथ यूजर को कॉल में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

जियो की हुई थी सेवा ठप

कुछ दिन पहले भी जियो की सेवा पूरी ठप हो गई थी। इसके कारण मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई एरिया में जियो से कॉल नहीं लग रहे थे। इसकी इंटरनेट सेवाएं भी ठप पड़ी हुई थी। जियो की सेवा ठप होने के बाद यूजर ने इसकी शिकायत ट्विटर के माध्यम से की थी। इसके बाद कंपनी ने सफाई ने भी दी थी। वहीं इसके लिए जियो ने दो दिन का फ्री कॉलिंग और इंटरनेट की सेवाएं भी देने की बात कही है।

Web Title: Airtel is Down services stalled in many cities including Delhi-Kolkata nothing from broadband to mobile net is working

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे