Aircraft Crashed Pune: पुणे में ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट हुआ दुर्घटनाग्रस्त, ट्रेनी पायलट सहित दो लोगों की बाल-बाल बची जान

By धीरज मिश्रा | Published: October 22, 2023 10:01 AM2023-10-22T10:01:26+5:302023-10-22T10:40:26+5:30

पुणे जिले के गोजुबावी गांव के पास एक ट्रेनिंग सत्र के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुणे ग्रामीण कार्यालाय विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना किन कारणों के चलते हुई है। इसकी जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। 

Aircraft Crashed Pune Plane crashed during training session | Aircraft Crashed Pune: पुणे में ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट हुआ दुर्घटनाग्रस्त, ट्रेनी पायलट सहित दो लोगों की बाल-बाल बची जान

फाइल फोटो

Highlightsपुणे जिले में एक ट्रेनिंग सत्र के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआविमान में तीन लोग मौजूद थे पायलट को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया

Aircraft Crashed Puneपुणे जिले के गोजुबावी गांव के पास एक ट्रेनिंग सत्र के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुणे ग्रामीण कार्यालाय विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना किन कारणों के चलते हुई है। इसकी जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

जानकारी आने के बाद खुलासा हो पाएगा कि किन कारणों के चलते ट्रेनिंग सेशन के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। यहां जानकारी के लिए बताते चले कि पुणे जिले में इसी तरह की एक ओर घटना गुरुवार को एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान हुई। इस ट्रेनिंग सेशन में भी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि इस विमान में दो लोग सवार थे। यह विमान उड़ान प्रशिक्षण अकादमी द्वारा किए जा रहे एक ट्रेनिंग सत्र का हिस्सा था। यह विमान महाराष्ट्र जिले के बारामती तालुका के अंतगर्त गांव के पास दुर्घटना का शिकार हो गया था। 

आस पास में कैसा था माहौल

रविवार छुट्टी का दिन होने की वजह से  लोग अपने घरों में होते हैं। लेकिन गांव में रोजाना की तरह लोग सुबह उठ गए थे। गोजुबावी गांव के पास जब 
यह विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा तो वहां विमान से निकलने वाली तेज आवाजों को सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। गांव के लोगों को समझ नहीं आ रहा था क्या हुआ। फिर गांव के लोगों ने देखा कि एक विमान आग में जल रहा है।

यह खबर धीरे धीरे पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है इसे देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जुट गई। इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य जांच दल पहुंचा। बताया जाता है कि स्थानीय निजी कंपनी का यह विमान था। इसमें तीन लोग मौजूद थे। विमान को एक ट्रेनी महिला चला रही थी। महिला की उम्र 22 साल है। पायलट को गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल, पायलट को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी दो लोग सुरक्षित हैं। आगे जांच चल रही है। 

Web Title: Aircraft Crashed Pune Plane crashed during training session

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे