DGCA ने सुरक्षा उल्लंघन के मामले में ‘एयर एशिया इंडिया’ के दो वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित किया

By भाषा | Published: August 11, 2020 01:20 PM2020-08-11T13:20:11+5:302020-08-11T13:24:00+5:30

एयर एशिया इंडिया के दो वरिष्ठ अधिकारियों परिचालन प्रमुख मनीष उप्पल और उड़ान सुरक्षा प्रमुख मुकेश नेमा को निलंबित कर दिया गया है.

AirAsia’s two senior executives suspended by DGCA over safety violations | DGCA ने सुरक्षा उल्लंघन के मामले में ‘एयर एशिया इंडिया’ के दो वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित किया

दोनों अधिकारियों को तीन सप्ताह पहले निलंबित किया गया है

Highlightsदोनों अधिकारियों को तीन महीने के लिए निलंबित करने का निर्णय लिया गया हैएयर एशिया इंडिया ने इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया है।

विमानन नियामक डीजीसीए ने ‘‘सुरक्षा उल्लंघन’’ के मामले में ‘एयर एशिया इंडिया’ के दो वरिष्ठ अधिकारियों को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि उन्हें करीब एक सप्ताह पहले निलंबित किया गया। ‘एयर एशिया इंडिया’ के एक पूर्व पायलट ने इस साल जून में एयरलाइन पर सुरक्षा मानदंडों के उल्लंघन का आरोप लगाया था। पायलट एक मशहूर यूट्यूबर भी हैं और उनका ‘फ्लाइंग बीस्ट’ नाम से यूट्यूब पर एक चैनल है।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने एयर एशिया इंडिया के दो वरिष्ठ अधिकारियों - परिचालन प्रमुख मनीष उप्पल और उड़ान सुरक्षा प्रमुख मुकेश नेमा को जून में कारण बताओ नोटिस जारी किया था। अब उन्हें तीन महीने के लिए निलंबित करने का निर्णय लिया गया है। ’’ ‘

एयर एशिया इंडिया ने इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया है। मशहूर यूट्यूबर कैप्टन गौरव तनेजा ने 14 जून को ट्वीट कर बताया था कि ‘‘एक विमान के सुरक्षित संचालन और उसके यात्रियों के लिए आवाज उठाने के कारण’’ उन्हें निलंबित कर दिया गया है। 15 जून को उन्होंने एक अन्य वीडियो में ‘‘मुझे पायलट की नौकरी से निलंबित किए जाने के पीछे के कारण’’ नाम से एक वीडियो यूट्यूब पर डाला था।

तनेजा ने वीडियो में आरोप लगाया था कि एयरलाइन उनके पायालटों से ईंधन बचाने के लिए 98 प्रतिशत लैंडिंग ‘फ्लैप 3’ मोड में करने को कहती है। उन्होंने कहा कि ऐसा ना करने पर एयरलाइन इसे अपनी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का उल्लंघन मानती है। तनेजा ने इसे यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा बताया था।

डीजीसीए ने 15 जून को ट्वीट किया था कि उसने कुछ हितधारकों द्वारा एक एयरलाइन के खिलाफ जाहिर की गई चिंताओं पर गौर किया है। डीजीसीए ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारियों ने 15 जून को कहा था कि तनेजा के आरोपों के बाद ‘एयर एशिया इंडिया’ के खिलाफ जांच जारी है। 

Web Title: AirAsia’s two senior executives suspended by DGCA over safety violations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया