फ्लाइट द्वारा इन 6 राज्यों से कर्नाटक आने वालों को किया जाएगा क्वारंटाइन, डीजीपी ने ट्वीट कर दी जानकारी

By सुमित राय | Published: May 23, 2020 11:51 AM2020-05-23T11:51:57+5:302020-05-23T11:51:57+5:30

कर्नाटक पुलिस महानिदेशक ने कहा कि 6 राज्यों से आने वाले यात्रियों को 7 दिनों के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखने का फैसला किया गया है।

Air passengers from 6 states to undergo institutional quarantine, says DGP Karnataka | फ्लाइट द्वारा इन 6 राज्यों से कर्नाटक आने वालों को किया जाएगा क्वारंटाइन, डीजीपी ने ट्वीट कर दी जानकारी

कर्नाटक के डीजीपी ने कहा कि 6 राज्यों से आने वाले हवाई यात्रियों को क्वारंटाइन किया जाएगा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदेशभर में जारी लॉकडाउन के बीच सरकार ने 25 मई से घरेलू उड़ान शुरू करने का फैसला किया है।6 राज्यों से कर्नाटक आने वाले यात्रियों को 7 दिन के इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा जाएगा।ये 6 राज्य महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश हैं।

देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच सरकार ने 25 मई से घरेलू उड़ान शुरू करने का फैसला किया है। इसके लिए उड्डयन मंत्रालय ने दिशानिर्देश जारी कर दिया था, अब कर्नाटक पुलिस महानिदेशक ने कहा कि 6 राज्यों से आने वाले यात्रियों को 7 दिनों के लिए सरकार के क्वारंटाइन में रखने का फैसला किया गया है।

कर्नाटक पुलिस महानिदेशक के ट्विटर अकाउंट से बताया गया कि महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश से आने वाली घरेलू उड़ान के यात्रियों 7 दिन के इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा जाएगा, फिर इन्हें होम क्वारंटाइन में रहना होगा।

बता दें कि इस सप्ताह के शुरुआत में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू हवाई यात्रा को 25 मई से शर्तों के साथ फिर से शुरू करने की घोषणा की थी। घरेलू उड़ानों में यात्रा के लिए यात्रियों के पास आरोग्य सेतु ऐप होना चाहिए या फिर उन्हें सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा। इसके अलावा यात्रियों को 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा और मास्क के अलावा सैनिटाइजर भी लेकर आना होगा।

देशभर में 1.25 लाख लोग हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस से 1 लाख 25 हजार 101 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 3720 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं और 51783 लोग ठीक हो चुके हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और भारत में कोरोना के 69597 एक्टिव केस मौजूद हैं।

कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं 1743 लोग

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के अनुसार कर्नाटक में अब तक 1743 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 41 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि कर्नाटक में 597 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं।

Web Title: Air passengers from 6 states to undergo institutional quarantine, says DGP Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे