रूस में फंसे यात्रियों को सैन फ्रांसिस्को पहुंचाने के लिए मुंबई से रवाना होगा एयर इंडिया का दूसरा विमान, खाना और जरूरी सामान भी होगा साथ

By अंजली चौहान | Published: June 7, 2023 12:13 PM2023-06-07T12:13:29+5:302023-06-07T12:24:36+5:30

एयर इंडिया की ओर से जानकारी दी गई कि मंगलवार को दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को की ओर जा एयर इंडिया के विमान के इंजन में खराबी आने के बाद उसे रूस में रोका गया जिसके बाद यात्रियों को असुविधा हुई।

Air India second flight will leave from Mumbai to take passengers stranded in Russia to San Francisco food and essential items will also accompany | रूस में फंसे यात्रियों को सैन फ्रांसिस्को पहुंचाने के लिए मुंबई से रवाना होगा एयर इंडिया का दूसरा विमान, खाना और जरूरी सामान भी होगा साथ

फाइल फोटो

Next
Highlightsदिल्ली से रवाना हुए एयर इंडिया के विमान में खराबी के बाद रूस में कराई गई लैंडिंगरूस में फंसे यात्रियों को अमेरिका पहुंचाने के लिए मुंबई से आज विमान होगा रवाना दोपहर 1 बजे विमान भरेगा उड़ान

नई दिल्ली: दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया के विमान में खराबी आने के कारण उसे रूस के मगदान में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी, जिसके बाद यात्रियों की सुरक्षा बड़ा मुद्दा बन  गया।

रूस में फंसे 216 यात्रियों और 16 चालक दल को सही सलामत सैन फ्रांसिस्को ले जाने के लिए एयर इंडिया की ओर से बुधवार को एक विमान रवाना किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, आज दोपहर 1 बजे मुंबई से एयर इंडिया के विमान को रूस के लिए रवाना किया जाएगा।

एयर इंडिया की ओर से जानकारी दी गई कि मंगलवार को दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को की ओर जा एयर इंडिया के विमान के इंजन में खराबी आने के बाद उसे रूस में रोका गया जिसके बाद यात्रियों को असुविधा हुई।

ऐसे में इस समस्या को देखते हुए यात्रियों और क्रू मेंबर्स को आगे ले जाने का काम किया जा रहा है। गौरतलब है कि यह फ्लाइट यात्रियों के लिए खाना और अन्य जरूरी सामान भी ले जाएगी।

एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, "07 जून 2023 को 1300 घंटे IST पर मुंबई, भारत (BOM) से GDX के लिए एक नौका उड़ान निर्धारित है, जो आवश्यक नियामक मंजूरी के अधीन है, जो AI173 के यात्रियों और चालक दल को आगे सैन फ्रांसिस्कों ले जाएगी।"

एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि उसने मगदान हवाईअड्डे पर स्थानीय अधिकारियों से बात की जिन्होंने उड़ान के आगमन पर सभी सहयोग और समर्थन दिया। फिलहाल ये सभी यात्री और चालक दल के लोग मगदान के स्थानीय होटलों में ठहरे हुए हैं जिनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।  वहीं दूसरी ओर कंपनी का कहना है कि विमान की जांच की जा रही है और यात्रियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। 

Web Title: Air India second flight will leave from Mumbai to take passengers stranded in Russia to San Francisco food and essential items will also accompany

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे