केरल में एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान क्रैश, दो हिस्सों में बंट गया विमान, देखें वीडियो

By अनुराग आनंद | Published: August 7, 2020 09:13 PM2020-08-07T21:13:55+5:302020-08-07T21:40:31+5:30

दुबई से भारतीय लोगों को लेकर लौट रही विमान केरल के कोझिकाड एयरपोर्ट रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें पायलट व को-पायलट के मौत की खबर आ रही है।

Air India plane crashes at airport in Kerala, aircraft split into two | केरल में एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान क्रैश, दो हिस्सों में बंट गया विमान, देखें वीडियो

केरल में एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान क्रैश, दो हिस्सों में बंट गया विमान, देखें वीडियो

Highlightsएयर इंडिया के इस विमान में करीब 184 से अधिक पैसेंजर सवार थे।दुबई से एयर इंडिया का यह विमान भारत लौटा था, रनवे पर उतरने के दौरान हादसा हुआ है।दुर्घटना में पायलट व को-पायलट समेत 10 लोगों के मौत की सूचना मिल रही है।

कोझिकोड: केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि यहां एयर इंडिया का विमान रनवे पर क्रैश हो गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, क्रैश इतना भयानक था कि विमान दो हिस्से में बंट गया है। 

बता दें कि दुबई से विमान भारत आ रहा था। इस विमान में करीब 184 से अधिक पैसेंजर सवार थे। यह सभी लोग भारत आ रहे थे। इसके अलावा विमान में क्रू मेंबर और पायलट भी मौजूद थे। लगभग 190 लोगों को लेकर विमान केरल के कोझिकोड पहुंची थी, लेकिन यहां रनवे पर क्रैश होने की वह से इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। 

मिल रही जानकारी के मुताबिक, एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। लोगों को मदद मुहैया कराया जा रहा है। घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने के लिए मौके पर एंबुलेंस पहुंच गई है। 

सूत्रों की मानें तो विमान रनवे से आगे निकल गया था, जिस वजह से यह हादसा हुआ है। लेकिन, इस बारे में अभी अधिकारिक जानकारी नहीं आई है।  

अमित शाह ने मौके पर एनडीआरएफ टीम पहुंचने के दिए संकेत-

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा है कि केरल के कोझीकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की दुखद दुर्घटना के बारे में जानने के बाद से मैं परेशान हूं। मैंने एनडीआरएफ को जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचने और बचाव कार्यों में सहायता करने का निर्देश दिया है। 

केरल के सीएम पिनरई विजयन ने कहा है कि मैंने पुलिस व फायर ब्रिगेड के लोगों को मौके पर पहुंच कर लोगों की मदद करने के लिए कहा है। प्रशासन के लोग घायलों को अस्पताल पहुंचा रहे हैं। रेसक्यू ऑफरेशन जारी है।

पायलट व को-पायलट की मौत 

बता दें कि इस घटना में मिल रही जानकारी के मुताबिक, पायलट व कोपायलट समेत करीब 10 लोगों के मौत की खबर अब तक सामने आ रही है। इस हादसे में करीब तीन दर्जन लोग घायल हुए हैं। इन सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

इस मामले में डीजीसीए ने कोझिकोड में एयर इंडिया के विमान हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

Web Title: Air India plane crashes at airport in Kerala, aircraft split into two

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे