जोधपुर प्रशासन ने टिड्डी रोधी अभियान के लिए वायुसेना की मदद ली, कीटनाशक का किया छिड़काव

By भाषा | Published: July 6, 2020 04:35 AM2020-07-06T04:35:27+5:302020-07-06T04:35:27+5:30

टिड्डी के दलों ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर रख दिया है। झुंड में आने वाले ये टिड्डी दल किसानों को अपनी फसल बचाने तक का मौका नहीं देती हैं। कुछ ही मिनटों में पूरी फसल चट कर उड़ जाती हैं।

Air Force deploys two choppers to contain locust invasion near Jodhpur | जोधपुर प्रशासन ने टिड्डी रोधी अभियान के लिए वायुसेना की मदद ली, कीटनाशक का किया छिड़काव

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsटिड्डी चेतावनी संगठन के उपनिदेशक के एल गुर्जर ने बताया, ”हमने रात में भारतीय वायुसेना को सूचित किया और दल को खत्म करने के लिए सुबह में दो हेलीकॉप्टर क्षेत्र पहुंच गए।”टिड्डियों के दल से मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा सहति उत्तर प्रदेश के किसान परेशान हैं।

भारतीय वायुसेना ने टिड्डी रोधी अभियान के लिए रविवार को अपने दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर लगाये। इन हेलीकॉप्टरों ने जोधपुर के ओसियां उपमंडल में चार वर्ग किलोमीटर के इलाके में कीटनाशक का छिड़काव किया। जोधपुर जिला प्रशासन के आग्रह पर वायुसेना ने रविवार तड़के अपने हेलीकॉप्टर लगाये और टिड्डी के बड़े दल पर रसायन का छिड़ाव किया। यह दल शनिवार को भीकमकोर गांव पहुंच गया था।

टिड्डी चेतावनी संगठन के उपनिदेशक के एल गुर्जर ने बताया, ”हमने रात में भारतीय वायुसेना को सूचित किया और दल को खत्म करने के लिए सुबह में दो हेलीकॉप्टर क्षेत्र पहुंच गए।” उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टरों द्वारा कीटनाशकों के छिड़काव से करीब 50 प्रतिशत टिड्डियां तो मर गई थीं जबकि बाकी 50 प्रतिशत रसायन के प्रभाव के कारण इस स्थिति में नहीं थीं कि कहीं और जा सकें। वे भी जल्द मर जाएंगी। उन्होंने बताया कि यह अभियान करीब घंटेभर चला।



टिड्डियों के दल से मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा सहति उत्तर प्रदेश के किसान परेशान हैं। एक झुंड में लाखों की संख्या में रहने वाली ये डिट्टी मिनटों में फसलों को चट कर जाते हैं। बिहार सहित कई राज्यों के किसान थाली, बर्तन और पटाखों के जरिए इनको भगाकर अपनी फसल बचाने में लगे हैं।

Web Title: Air Force deploys two choppers to contain locust invasion near Jodhpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे