गोवा और बेंगलुरु के लिए लखनऊ से शुरू हुई एयर एशिया की नई सेवा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन

By शिवेंद्र राय | Published: August 5, 2022 01:56 PM2022-08-05T13:56:43+5:302022-08-05T13:58:29+5:30

शुक्रवार को लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डा परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से नई दिल्ली, बंगलुरु और गोवा के लिए एयर एशिया की नई उड़ान सेवा का शुभारंभ किया। अगले महीने कोलकाता और मुंबई के लिए भी हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी।

Air Asia new service for Goa and Bangalore started from Lucknow inaugurated by Yogi Adityanath | गोवा और बेंगलुरु के लिए लखनऊ से शुरू हुई एयर एशिया की नई सेवा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन

एयर एशिया की नई सेवा का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन

Highlightsलखनऊ से शुरू हुई एयर एशिया की नई उड़ान सेवाई दिल्ली, बंगलुरु और गोवा के लिए लखनऊ से सीधी फ्लाईटकोलकाता और मुंबई के लिए सितंबर से शुरू होगी उड़ान सेवा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार, 5 अगस्त को राजधानी लखनऊ से नई दिल्ली, बंगलुरु और गोवा के लिए एयर एशिया की नई उड़ान सेवा का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के सभी भागों से राज्य के बेहतर जुड़ाव को विकास के लिए जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को कनेक्टिविटी के मामले में देश का सबसे बेहतर राज्य बनाने का हमारा लक्ष्य है।  नई दिल्ली, बंगलुरु और गोवा के अलावा कोलकाता और मुंबई के लिए हवाई सेवाएं अगले महीने सितंबर में शुरू की जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डा परसर में एक कार्यक्रम के दौरान तीन शहरों के लिए एयर एशिया की उड़ान सेवाओं की शुरुआत की। केंद्रीय नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मुख्यमंत्री की प्रशंशा करते हुए हवाई सेवाओं के शुभारंभ के लिए बधाई दी है। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई उड़ान योजना से प्रदेश को काफी लाभ हुआ है। बता दें कि पिछले पांच सालों में उत्तर प्रदेश में पांच नए हवाई अड्डे क्रियाशील हैं। अब राज्य में नौ हवाई अड्डे सक्रिय हैं जहां से  30 से ज्यादा शहरों के लिए उड़ान सेवा उपलब्ध है।

क्या है उड़ान योजना

उड़ान योजना को 2016 में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के रूप में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य छोटे शहरों में भी आम आदमी को क्षेत्रीय मार्गों पर किफायती, आर्थिक रूप से सस्ती और लाभदायक हवाई यात्रा की सुविधा प्रदान करना है। यह योजना 10 वर्षों की अवधि के लिये है। इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2018 में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 73 ऐसे हवाई अड्डों की घोषणा की जहां अब तक कोई सेवा प्रदान नही की गई थी या उनके द्वारा प्रदान की गई सेवा बहुत कम थी। इस योजना का को लॉन्च करते समय प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि उनका सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज से यात्रा करे।

Web Title: Air Asia new service for Goa and Bangalore started from Lucknow inaugurated by Yogi Adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे