एआईएमआईएम का आधिकारिक ट्विटर खाता हैक, बहाल किया गया

By भाषा | Updated: July 18, 2021 20:00 IST2021-07-18T20:00:59+5:302021-07-18T20:00:59+5:30

AIMIM's official Twitter account hacked, restored | एआईएमआईएम का आधिकारिक ट्विटर खाता हैक, बहाल किया गया

एआईएमआईएम का आधिकारिक ट्विटर खाता हैक, बहाल किया गया

हैदराबाद, 18 जुलाई राजनीतिक दल ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल- मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के आधिकारिक ट्विटर खाते को रविवार को ''हैक'' कर लिया गया। हैकरों ने खाते के नाम को बदलकर ''एलन मस्क'' कर दिया। हालांकि, हैक करने के कुछ ही घंटों बाद इसे बहाल कर लिया गया। पार्टी सूत्रों ने हैदराबाद में यह जानकारी दी।

पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, रविवार दोपहर को हैक किया गया एआईएमआईएम का ट्विटर खाता बहाल कर लिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि नौ दिन पहले भी इसी तरह पार्टी के ट्विटर खाते को हैक किया गया था, जिसे बाद में बहाल किया गया। सूत्रों ने बताया कि रविवार को दोपहर करीब एक बजे दोबारा खाते को हैक कर लिया गया। हैकरों ने एआईएमआईएम के स्थान पर ''एलन मस्क'' लिख दिया और टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क की तस्वीर लगा दी।

पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा, '' नौ दिन पहले भी एआईएमआईएम के आधिकारिक ट्₨विटर खाते को हैक किया गया था, जिसे बाद में हमने ट्विटर से बातचीत कर बहाल किया। अब एक बार फिर खाते को हैक किया गया।''

उन्होंने कहा कि इस मामले में सोमवार को पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AIMIM's official Twitter account hacked, restored

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे