तेलंगाना में एआईएमआईएम नेता ने प्रतिद्वंद्व समूह पर चलायी गोलियां, तीन घायल

By भाषा | Updated: December 18, 2020 21:34 IST2020-12-18T21:34:21+5:302020-12-18T21:34:21+5:30

AIMIM leader fired on rival group in Telangana, three injured | तेलंगाना में एआईएमआईएम नेता ने प्रतिद्वंद्व समूह पर चलायी गोलियां, तीन घायल

तेलंगाना में एआईएमआईएम नेता ने प्रतिद्वंद्व समूह पर चलायी गोलियां, तीन घायल

आदिलाबाद (तेलंगाना), 18 दिसंबर तेलंगाना के आदिलाबाद में शुक्रवार को दो गुटों के बीच झड़प के दौरान एआईएमआईएम के जिलास्तरीय एक नेता ने कथित रूप से गोली चलाकर तीन लोगों को घायल कर दिया था जिनमें एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार मामूली कहासुनी झगड़े में तब्दील हो गयी जिसके बाद असादुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली एमआईएम के आदिलाबाद जिलाअध्यक्ष फारूक अहमद ने प्रतिद्वंद्वी गुट पर गोलियां चला दीं।

पुलिस के मुताबिक नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष अहमद को हिरासत में ले लिया गया है। दरअसल दोनों गुटों के बीच पुरानी रंजिश थी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए उपयुक्त कदम उठाये।

पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बताया कि घायलों की पहचान सैयद जमीर, सैयद मुथेसीन और सैयद मन्नान के रूप में हुई है। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक की हालत गंभीर बतायी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AIMIM leader fired on rival group in Telangana, three injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे