असदुद्दीन ओवैसी का दिल्ली पुलिस पर आरोप, कहा- बच्चे बाहर निकलना चाहते थे, लेकिन पुलिस पीछे से लाठी मार रही थी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 17, 2020 05:32 PM2020-02-17T17:32:11+5:302020-02-17T17:32:11+5:30

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हुए हिंसा को लेकर वायरल हो रहे कथित वीडियो में पुलिस छात्रों को बर्बरता से पीटते हुए दिखाई दे रही है। इस वीडियो को लेकर सियासी गलियारों में हलचल मच गई है।

AIMIM chief Asaduddin Owaisi comments on jamia violence viral video delhi police | असदुद्दीन ओवैसी का दिल्ली पुलिस पर आरोप, कहा- बच्चे बाहर निकलना चाहते थे, लेकिन पुलिस पीछे से लाठी मार रही थी

असदुद्दीन ओवैसी

Highlights15 दिसंबर को जामिया की घटना को लेकर छात्र द्वारा दिल्ली HC में दायर याचिका पर आज सुनवाई हुई।छात्र शाययान मुजीब की याचिका पर उसकी चोटों के लिए 2 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की गई थीं।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया हिंसा के वायरल हो रहे कथित वीडियो को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाए हैं। ओवैसी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने झूठ कहा कि वो जामिया के अंदर नहीं घुसी। बल्कि दिल्ली पुलिस जामिया के अंदर घुसी और एक बच्ची की आंख को ज़ख्मी किया। 

ओवैसी ने कहा कि वीडियो से पता चलता है कि बच्चे बाहर निकलना चाहते थे लेकिन पुलिस पीछे से बच्चों को मार रही थी। उन्होंने कहा कि जामिया के वाइस चांसलर ने  MHRD को पुलिस के खिलाफ शिकायत की और पुलिस के खिलाफ FIR दर्ज़ होनी चाहिए।

जामिया हिंसा मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई

15 दिसंबर को जामिया की घटना को लेकर छात्र द्वारा दिल्ली HC में दायर याचिका पर आज सुनवाई हुई। इस मामले में हाई कोर्ट ने नरेंद्र मोदी सरकार , दिल्ली पुलिस व दिल्ली के अरविंद केजरीवाल सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

दरअसल, एक छात्र शाययान मुजीब की याचिका पर उसकी चोटों के लिए 2 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की गई थीं। उन्होंने कहा कि वह पुस्तकालय में बैठे थे, इसी दौरान पुलिस ने वहां पहुंचकर उनकी पिटाई कर दी जिसके बाद  उसने करीब 2.5 लाख रुपये खर्च किए क्योंकि उनके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए थे।

देखें यह वीडियो

महाकाल एक्सप्रेस को लेकर ओवैसी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को काशी महाकाल एक्सप्रेस का उद्घाटन किया, जिसमें एक सीट भगवान शिव के लिए सेफ रखी गई है। इसे लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल खड़े किए हैं। वाराणसी में काशी महाकाल एक्सप्रेस के बी5 कोच में सीट नंबर 64 को मंदिर के रूप में बदल दिया गया है।

यहां भगवान शिव का छोटा सा मंदिर बनाया गया है, ताकि ट्रेन में भी लोगों को भगवान शिव के दर्शन करने को मिलें। इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए संविधान की प्रस्तावना को साझा किया। ओवैसी इससे पहले भी मोदी सरकार पर धर्म के आधार पर राजनीति करने का आरोप लगाते रहे हैं, जिसमें नागरिकता संशोधन एक्ट, नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजन को लागू करना भी शामिल है।

Web Title: AIMIM chief Asaduddin Owaisi comments on jamia violence viral video delhi police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे