दिल्ली, 18 जूनः अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एम्स) ने साल 2018 में एडमिशन के लिए एमबीबीएस प्रवेश परीक्षाओं के रिजल्ट आज जारी किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार आज यानी 18 जून की शाम 6 बजे के करीब एम्स अपनी ऑफीसियल वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करेगा। छात्र अपने रिजल्ट aiimsexams.org पर जाकर चेक कर सकते हैं।
आज रिजल्ट आते ही एम्स नई दिल्ली, पटना, भोपाल, जोधपुर, भुवनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर, गुंटूर, नागपुर स्थित 9 एम्स संस्थानों करीब 807 एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश के रास्ते साफ हो जाएंगे। मेरिट के आधार पर जुलाई के पहले हफ्ते में छात्रों की काउंसिलिंग की जाएगी।
ऐसे में छात्रों की रैंक एग्जाम में उनके प्राप्तांकों के आधार पर तय होती आई है। इस बार भी वही होगा। हां, अगर दो या उससे अधिक उम्मीदवारों के परीक्षा में बराबर नंबर आते हैं तो उस स्थिति में बायोलॉजी में जिस छात्र के अधिक नंबर होंगे, उसे ऊपर की रैंक दी जाती रही है। इस बार यही प्रक्रिया लागू की जाएगी। देश के एम्स संस्थानों और पुडुचेरी स्थित जेआईपीएमईआर में भी एमबीबीएस कोर्स चलते हैं। इनमें एडमिशन भी एम्स एंट्रेंस टेस्ट और जेआईपीएमईआर एंट्रेंस टेस्ट के ही होते हैं। इसलिए इन दोनों जगहों के एडमिशन भी इसी के आधार पर होंगे।
अबकी एम्स ने एमबीबीएस एंट्रेंस एग्जाम बीती 26 और 27 मई 2018 को कराए थे। पहले की तरह ही इस बार भी परीक्षा ऑनलाइन ही आयोजित कराई गई थी।