अन्नाद्रमुक कभी धर्मनिरपेक्षता के बारे में अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करेगी: पलानीस्वामी
By भाषा | Updated: February 15, 2021 22:34 IST2021-02-15T22:34:00+5:302021-02-15T22:34:00+5:30

अन्नाद्रमुक कभी धर्मनिरपेक्षता के बारे में अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करेगी: पलानीस्वामी
कोयंबटूर, 15 फरवरी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने सोमवार को धार्मिक अल्पसंख्यकों को निरंतर समर्थन देते रहने का आश्वासन दिया तथा राज्य सरकार के वित्तीय सहयोग से यरूशलम का तीर्थाटन करने वालों की संख्या प्रति वर्ष 600 से बढ़ाकर 1000 करने की घोषणा की।
पलानीस्वामी ने ईसाइयों के कई प्रतिवेदनों पर सकारात्मक ढंग से विचार करने का वादा किया। उन्होंने अप्रैल में संभावित विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के साथ अपनी पार्टी के गठजोड़ की ओर परोक्ष रूप से इशारा करते हुए कहा कि चुनावी गठबंधन विचारधारा से अलग है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टियां भले ही चुनाव के दौरान गठबंधन करती हों लेकिन विचारधारा स्थायी हैं तथा धर्मनिरपेक्षता, भाईचारा, सद्भाव एवं भेदभाव नहीं करने की अन्नाद्रमुक की विचारधारा से बिल्कुल समझौता नहीं किया जाएगा।
उन्होंने यहां तमिलनाडु क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक फेडरेशन के सम्मेलन में कहा, ‘‘ चुनाव आते हैं और जाते हैं लेकिन विचारधारा चुनाव के गठबंधन से भिन्न होती है ।’’
उन्होंने कहा कि लोग अपने धर्म का पालन करते हैं और सरकार किसी को धर्म के मामले में हस्तक्षेप नहीं करने देगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।