नीट को लेकर अन्नाद्रमुक ने स्टालिन पर निशाना साधा, चुनावी वादा पूरा करने की मांग की

By भाषा | Updated: July 14, 2021 20:59 IST2021-07-14T20:59:26+5:302021-07-14T20:59:26+5:30

AIADMK targets Stalin over NEET, demands fulfillment of poll promise | नीट को लेकर अन्नाद्रमुक ने स्टालिन पर निशाना साधा, चुनावी वादा पूरा करने की मांग की

नीट को लेकर अन्नाद्रमुक ने स्टालिन पर निशाना साधा, चुनावी वादा पूरा करने की मांग की

चेन्नई, 14 जुलाई अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता के पलानीस्वामी ने बुधवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)को लेकर मुख्यमंत्री एम के स्टालिन पर निशाना साधा और कहा कि द्रमुक सरकार विधानसभा चुनाव के दौरान तमिलनाडु को इस राष्ट्रीय परीक्षा के दायरे से बाहर रखने के संबंध में किए गए वादे को पूरा करने के लिए कदम उठाए।

पलानीस्वामी ने एक बयान में कहा कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान स्टालिन ने सत्ता में आने के 24 घंटे के अंदर नीट को समाप्त करने के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया था।

उन्होंने कहा कि इस परीक्षा की तारीख की घोषणा उन छात्रों के लिए झटका साबित हुई, जिन्होंने मुख्यमंत्री और मंत्रियों के वादे पर भरोसा करते हुए परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की थी।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पलानीस्वामी ने द्रमुक पर नीट को ''चुनावी नौटंकी'' के तौर पर उपयोग करने और इस मुद्दे को लेकर ''अम्मा की सरकार'' के खिलाफ ध्यान भटकाने का आरोप लगाया।

उल्लेखनीय है कि विपक्ष में रहने के दौरान द्रमुक ने तमिलनाडु को नीट के दायरे से बाहर रखने के लिए कदम नहीं उठाने का आरोप लगाते हुए कई बार राज्य की तत्कालीन अन्नाद्रमुक सरकार पर प्रहार किए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AIADMK targets Stalin over NEET, demands fulfillment of poll promise

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे