अन्नाद्रमुक नेता वेलुमणि ने द्रमुक पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: December 17, 2021 21:06 IST2021-12-17T21:06:26+5:302021-12-17T21:06:26+5:30

AIADMK leader Velumani accuses DMK of political vendetta | अन्नाद्रमुक नेता वेलुमणि ने द्रमुक पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाया

अन्नाद्रमुक नेता वेलुमणि ने द्रमुक पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाया

कोयंबटूर, 17 दिसंबर तमिलनाडु के पूर्व मंत्री और अन्नाद्रमुक के सचेतक एस पी वेलुमणि ने शुक्रवार को प्रदेश में सत्तारूढ़ द्रमुक पर मुख्य विपक्षी दल के नेताओं के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाया।

द्रमुक के खिलाफ यहां करीब 10,000 पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता के प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वेलुमणि ने कहा कि अन्नाद्रमुक के पूर्व मंत्रियों पर झूठे मामले थोपे जा रहे हैं और राजनीतिक प्रतिशोध के लिए उनके परिसरों पर छापेमारी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान द्रमुक सरकार द्वारा बमुश्किल कुछ चुनावी वादों को लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के दौरान कोयंबटूर जिले में अभूतपूर्व विकास देखा गया था।

मेडिकल में जाने के इच्छुक उम्मीदवारों से नीट को लेकर आत्महत्या नहीं करने की अपील करते हुये उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने 7.5 प्रतिशत आरक्षण आवंटित किया था और द्रमुक सरकार ने नीट में इसे लागू करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है।

वेलुमणि ने पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट घटाने की मांग की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AIADMK leader Velumani accuses DMK of political vendetta

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे