अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत में सज रहा है अहमदाबाद, ट्रंप और मोदी करेंगे मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन

By स्वाति सिंह | Published: February 15, 2020 08:26 AM2020-02-15T08:26:26+5:302020-02-15T08:26:26+5:30

हाउडी मोदी की तर्ज पर होगा 'केम छो ट्रंप' उद्घाटन के बाद ह्यूस्टन में पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में हुए हाउडी मोदी कार्यक्र म की तर्ज पर ही मोटेरा स्टेडियम में केम छो ट्रंप कार्यक्र म का आयोजन किया गया है। इसके बाद स्टेडियम में मौजूद एक लाख से ज्यादा लोगों को अमेरिकी राष्ट्रपति संबोधित करेंगे। 

Ahmedabad, Trump and Modi will inaugurate Motera Stadium to welcome US President | अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत में सज रहा है अहमदाबाद, ट्रंप और मोदी करेंगे मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन

ट्रंप के अहमदाबाद दौरे के समय हेलिकॉप्टर से आकाशी पेट्रोलिंग की जाएगी।

Highlights 24 फरवरी को शाम 4 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।ट्रंप अमेरिका से सीधे अहमदाबाद पहुंचेंगे।

विश्व के सबसे विशाल और भव्य मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन 24 फरवरी को शाम 4 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। ट्रंप अमेरिका से सीधे अहमदाबाद पहुंचेंगे। हवाई अड्डे पर पीएम मोदी उनकी अगवानी करेंगे। वहां से दौनों नेता रोड शो करते हुए साबरमती आश्रम जाएंगे। 

रोड शो में 55 गाडि़यों का काफिला साथ होगा। गांधी आश्रम, मोटेरा स्टेडियम और उससे जुड़े सड़क मागार्ें को सजाने संवारने के अभियान में गुजरात सरकार जोर-शोर से जुटी हुई है। ट्रंप के स्वागत को यादगार बनाने की तैयारियां चल रहीं हैं। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलेनिया भी रहेंगी। 

हाउडी मोदी की तर्ज पर होगा 'केम छो ट्रंप' उद्घाटन के बाद ह्यूस्टन में पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में हुए हाउडी मोदी कार्यक्र म की तर्ज पर ही मोटेरा स्टेडियम में केम छो ट्रंप कार्यक्र म का आयोजन किया गया है। इसके बाद स्टेडियम में मौजूद एक लाख से ज्यादा लोगों को अमेरिकी राष्ट्रपति संबोधित करेंगे। 

मोटेरा पहुंचने के लिए 2200 बसों की व्यवस्था रहेगी। निजी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। कार्यक्र म के बाद ट्रंप एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। पुलिस वेरीफिकेशन के बाद ही एंट्री रोड शो और मोटेरा स्टेडियम में प्रवेश पुलिस वेरीफिकेशन के बाद ही मिलेगी। पीआई और एसीपी स्तर के पुलिस अधिकारियों ने आमंत्रितों के वेरीफिकेशन की प्रक्रि या को शुरू कर दिया है। 

मोटेरा स्टेडियम में 1.25 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था है। शौचालय इतने हैं कि 128 लोग एक साथ उनका उपयोग कर सकेंगे। अमेरिकी एजेंसी का सर्वे अहमदाबाद में राष्ट्रपति ट्रंप के रूट के सुरक्षा इंतजामों का अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी ने जायजा लिया। एजेंसी ने साबरमती आश्रम में सुरक्षा व्यवस्था का सर्वे किया। ट्रंप के अहमदाबाद दौरे के समय हेलिकॉप्टर से आकाशी पेट्रोलिंग की जाएगी।
 

Web Title: Ahmedabad, Trump and Modi will inaugurate Motera Stadium to welcome US President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे