अहमदाबाद का नाम बदलकर ‘कर्णावती’ करने की मांग, एबीवीपी के 5,000 छात्रों प्रस्ताव किया पारित, जानें पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 8, 2023 10:22 PM2023-02-08T22:22:45+5:302023-02-08T22:23:49+5:30

अहमदाबाद का नाम बदलकर 'कर्णावती' करने का अभियान शुरू करने का प्रस्ताव मंगलवार को एबीवीपी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय छात्र सम्मेलन के दौरान पारित किया गया।

Ahmedabad to 'Karnavati' 5000 students ABVP passed rss bjp Demand change name gujarat see | अहमदाबाद का नाम बदलकर ‘कर्णावती’ करने की मांग, एबीवीपी के 5,000 छात्रों प्रस्ताव किया पारित, जानें पूरा मामला

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार अहमदाबाद का नाम बदलकर 'कर्णावती' करने की इच्छुक है।

Highlightsअहमदाबाद का नाम बदलकर ‘कर्णावती’ करने के लिए एक अभियान शुरू करेगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार अहमदाबाद का नाम बदलकर 'कर्णावती' करने की इच्छुक है।

अहमदाबादः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कहा है कि वह अहमदाबाद का नाम बदलकर ‘कर्णावती’ करने के लिए एक अभियान शुरू करेगी। अहमदाबाद का नाम बदलकर 'कर्णावती' करने का अभियान शुरू करने का प्रस्ताव मंगलवार को एबीवीपी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय छात्र सम्मेलन के दौरान पारित किया गया।

 

 

एबीवीपी की गुजरात इकाई की सचिव युति गाजरे ने संवाददाताओं को बताया, “अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती करने के लिए यहां आयोजित एक ‘छात्र सम्मेलन’ में 5,000 छात्रों द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया। हम मामलतदार (राजस्व अधिकारी), जिलाधिकारी, कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को और जहां कहीं भी अपनी मांग रखने की हमें जरूरत महसूस होगी, ज्ञापन देंगे।”

यह कदम गुजरात के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के उस बयान के लगभग पांच साल बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि अगर कानूनी अड़चनों को दूर कर जरूरी समर्थन मिलता है तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार अहमदाबाद का नाम बदलकर 'कर्णावती' करने की इच्छुक है।

इस बीच, कांग्रेस ने दावा किया कि अहमदाबाद का नाम बदलने का मुद्दा प्रश्नपत्र लीक होने के मुद्दे से युवाओं का ध्यान भटकाने के लिए दक्षिणपंथी छात्र संगठन द्वारा उठाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रश्नपत्र लीक होने के बाद, हाल में पंचायत कनिष्ठ लिपिक परीक्षा को रद्द करना पड़ा था।

युवा कांग्रेस के प्रवक्ता कपिल देसाई ने कहा, “भाजपा हर स्तर पर सत्ता में है और अगर एबीवीपी वास्तव में अहमदाबाद का नाम कर्णावती करने के लिए गंभीर है तो वह इसे बिना किसी कठिनाई के पूरा कर लेगी, जैसे (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री) योगी आदित्यनाथ समय-समय पर करते हैं।” 

Web Title: Ahmedabad to 'Karnavati' 5000 students ABVP passed rss bjp Demand change name gujarat see

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे