एयरलाइन स्टाफ को जड़ा पुलिसकर्मी ने थप्पड़, बोर्डिंग पास नहीं देने को लेकर हंगामा, जानिए पूरा मामला

By विनीत कुमार | Published: November 18, 2020 09:27 AM2020-11-18T09:27:26+5:302020-11-18T09:30:41+5:30

गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब एक पुलिसकर्मी ने एक एयरलाइन के कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। बाद में मामले को सुलझा लिया गया।

Ahmedabad Airport Gujarat Cop arrives late, slaps airline staff for not issuing boarding pass | एयरलाइन स्टाफ को जड़ा पुलिसकर्मी ने थप्पड़, बोर्डिंग पास नहीं देने को लेकर हंगामा, जानिए पूरा मामला

एयरलाइन स्टाफ को पुलिसकर्मी ने जड़ा थप्पड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsएयरलाइन कर्मचारी को सब-इंस्पेक्टर रैंक के एक अधिकारी ने जड़ दिया थप्पड़बोर्डिंग पास जारी नहीं किए जाने को लेकर हंगामा, देर से एयरपोर्ट पहुंचा था पुलिसकर्मी

गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पुलिस अधिकारी द्वारा एयरपोर्ट कर्मी को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार की है। रिपोर्ट्स के अनुसार सब-इंस्पेक्टर रैंक के एक अधिकारी ने स्पाइस जेट एटरलाइन के एक कर्मी को इसलिए थप्पड़ दिया क्योंकि कर्मचारी ने उसे बोर्डिंग पास देने से इनकार कर दिया था। दरअसल, पुलिस अधिकारी बोर्डिंग के लिए तय समय से देर से पहुंचा था। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया, '17 नवंबर को तीन यात्री पहुंचे थे। इसमें गुजरात पुलिस से जुड़े एक सब- इंस्पेक्टर भी थे। इन्होंने SpiceJet SG-8194 फ्लाइट में दिल्ली के लिए टिकट बुक की थी लेकिन ये देर से काउंटर पर पहुंचे और बोर्डिंग पास पर एयरलाइन स्टाफ से बहस करने लगे। एयरलाइन स्टाफ ने हालांकि देरी के कारण बोर्डिंग पास देने से इनकार किया।' 

अधिकारियों के अनुसार इसी बहस के बीच सब-इंस्पेक्टर ने एयरलाइन स्टाफ को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद हंगामे की स्थिति एयरपोर्ट पर बन गई। अन्य लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया लेकिन हालात नहीं संभले।

बाद में एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे सीआईएसफ को स्थिति को संभालने के लिए दखल देना पड़ा। सीआईएसफ ने झगड़े की स्थिति को खत्म किया आगे की कार्रवाई के लिए यात्रियों को और एयरलाइनट स्टाफ को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।

सूत्रों के अनुसार यात्री और एयरलाइन स्टाफ समझौते पर राजी हो गए हैं। एयरलाइन स्टाफ ने सब-इंस्पेक्टर और अन्य दोनों यात्रियों के खिलाफ शिकायत को वापस ले लिया है। हालांकि, यात्रियों और सब-इंस्पेक्टर को फ्लाइट में जाने की इजाजत नहीं दी गई।

Web Title: Ahmedabad Airport Gujarat Cop arrives late, slaps airline staff for not issuing boarding pass

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे