आगरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, कंटेनर से टक्कर के बाद कार में जिंदा जले पांच लोग

By विनीत कुमार | Published: December 22, 2020 08:54 AM2020-12-22T08:54:02+5:302020-12-22T08:59:10+5:30

उत्तर प्रदेश के आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के भीषण हादसा हो गया। इस घटना में पांच लोग कार के अंदर जिंदा जल गए। कंटेनर से टक्कर के बाद कार में आग लगी थी।

Agra Yamuna Express road accident five people burnt alive in car after collision with container | आगरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, कंटेनर से टक्कर के बाद कार में जिंदा जले पांच लोग

आगरा: कार में लगी आग, 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत

Highlightsआगरा में यमुना एक्प्रेसवे पर गलत दिशा से आ रहे कंटेनर से टक्कर के बाद कार में लगी आगएक्सप्रेसवे से गुजर रहे लोगों ने की मदद की कोशिश, पर कार के अंदर सवार पांच लोग जिंदा जलेमारे गए सभी लोग लखनऊ के रहने वाले थे, मरने वालों में एक बच्चा समेत एक महिला और तीन पुरुष शामिल

उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के हुए एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की कार के अंदर जिंदा जलकर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हादसा तब हुआ जब विपरीत दिशा से आ रहे एक कंटेनर ने कार में टक्कर मार दी। मारे गए सभी लोग लखनऊ के रहने वाले हैं।

कार आगरा के खंदौली इलाके में पहुंची थी। इसी दौरान ये हादसा हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। साथ ही आसपास के लोगों को भी उन्हें बचाने का मौका नहीं मिल सका। मौके पर मौजूद लोगों ने इसके बाद पुलिस को सूचना दी।

हालांकि, पुलिस जब तक मदद के लिए पहुंचती, तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार यूपी 32 केवी 6788 नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार गलत दिशा से आ रहे कंटेनर के डीजल टैंक से कार टकराई। इसी के कारण आग ने भीषण रूप ले लिया।

फिलहाल ये जानकारी सामने आ सकी है कि जिंदा जलकर मरने वालों में एक बच्चा, एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक चश्मदीद ने बताया कि वहां से गुजर रहे लोगों ने बच्चों समेत अन्य लोगों को निकालने की कोशिश की थी लेकिन कार आग का गोला बन चुकी थी। एक चश्मदीद के अनुसार कार से लोग 'हमें बचा लो, हमें बचा लो' चिल्ला रहे थे।

बता दें कि पिछले हफ्ते भी थाना जेवर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में एक कार में सवार दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। सामने से आ रहे एक ट्रक से कार की टक्कर की वजह से हादसा हुआ था।

वहीं, तीन दिन पहले नोएडा में थाना दनकौर क्षेत्र के निकट यमुना एक्सप्रेस-वे पर ही एक डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए विपरीत दिशा से आ रही उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस से टकरा गया था। इस घटना में बस में सवार 17 लोग घायल हो गए थे। 

 

 

Web Title: Agra Yamuna Express road accident five people burnt alive in car after collision with container

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे